गंगरार(चंद्र प्रकाश बिलवाल)। गंगरार में स्थित मेजर नटवर सिंह स्टेडियम को पार्क में बदलने पर ग्रामीणों ने रोष जताया इसको लेकर आज खेल प्रेमी मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने उपखंड कार्यालय पहुँचे जहां पर पार्क ना बनाने को लेकर उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश गुर्जर को ज्ञापन दिया ।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि खेल ग्राउंड को पार्क में बदला जाता है तो खेलने का कोई स्थान नही रहेगा। एक तरफ राज्य सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए काफी बजट निकला जा रहा है वही गंगरार के मुख्य खेल मैदान को तोड़ कर पार्क में बदला जा रहा है ।वही गंगरार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम का आयोजन भी इसी खेल मैदान में आयोजित होते है ।
वही कुछ वर्षों पूर्व इसे स्टेडियम का दर्जा दिया जा चुका है । साथ ही यह स्टेडियम गांव के मध्य स्थित है तो राष्ट्रीय पर्व पर विद्यालयी बच्चो को आने में सुगंताए होती है । इस मुख्य मुद्दों को लेकर आज ज्ञापन दिया गया जिसमें खेल प्रमियों के साथ ग्रामीण मौजूद रहे ।