Download App from

Follow us on

युवा महोत्सव विभिन्न प्रतिभाओं को निखारने का उचित माध्यम

गंगरार(चंद्र प्रकाश बिलवाल)। “युवा महोत्सव विभिन्न प्रतिभाओं को निखारने का उचित माध्यम है।” उक्त विचार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष परमेश्वर जाट ने बुधवार को विवेकानंद मॉडल स्कूल में राजस्थान युवा महोत्सव के तहत ब्लाक स्तरीय युवा महोत्सव के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि युवा विभिन्न कलात्मक क्षेत्रों में खोज कर अपनी कला का निर्भीकता से प्रदर्शन करें, जिससे महोत्सव में दिए जाने वाले निर्धारित प्रशिक्षण से योग्यता में अभिवृद्धि होकर जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले महोत्सव में वे अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वावलंबी बन सके। समारोह की अध्यक्षता कर रहे जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाघ मल जाट ने कहा कि युवा देश के भविष्य हैं।

उन्होंने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान में जो विकास के नए आयाम स्थापित किए वे देश में सर्वोच्च स्थान ले अग्रणी है। प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र सिंह राणावत ने बतौर विशिष्ट अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि युवा देश और समाज के जीवन मूल्यों के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं का देश निर्माण में बड़ा योगदान है। जिला कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एडवोकेट कमलेश शर्मा ने बतौर विशिष्ट अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि युवा परिवर्तन व प्रकृति के संदेश देते हैं। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी द्वारा कराए गए विकास के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि बेगू विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने विकास के नए आयाम स्थापित किए। समारोह में विकास अधिकारी खूबचंद आमेरिया ने अपने संबोधन में कहा कि चरित्रवान बन अपने लक्ष्य की प्राप्ति में सदैव प्रयत्नशील रहें। समारोह में युवा महोत्सव के सचिव एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेश कुमार व्यास ने स्वागत उद्बोधन देते हुए युवा महोत्सव के उद्देश्य व विभिन्न स्तरो पर होने वाले युवा महोत्सवो की जानकारी दी।

समारोह मे पेंशनर्स समाज के जिला प्रवक्ता मधुसूदन शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि बालकिशन शर्मा, सुदरी सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल आहिर, गोवलिया सरपंच सुखराज सालवी, विष्णु मेनारिया, जगदीश चंद्र गर्ग, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष साबिर हुसैन व अनिल जाट ने भी समारोह को बतौर विशिष्ट अतिथि सम्बोधित कर हुए विचार व्यक्त किए। समारोह मे युवा महोत्सव के संयोजक एवं प्रधानाचार्य तेजकरण बहेडिया ने महोत्सव पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस आयोजन में 200 प्रतिभागियों ने प्रक्रिया के तहत विभिन्न कलात्मक क्षेत्रों की प्रतियोगिताओं में भाग ले अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। समारोह का संचालन प्रधानाचार्य सोहनलाल चौधरी ने किया। आभार की रस्म विवेकानंद मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य देशबंधु तोतला ने अदा की। समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सरस्वती के माल्यार्पण पर पूजा-अर्चना से हुआ। अतिथियों का स्वागत सोनियाना उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य तेजकरण बहेडिया, रविंद्र भट्ट, राकेश कुमार, विवेकानंद मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य देशबंधु तोतला, जय प्रकाश शर्मा, सीमा माली, प्रकाश चंद्र व चंद्र प्रकाश बिलवाल ने साफा बंधा, माल्यार्पण कर व ऊपरना पहना अभिनंदन किया। युवा महोत्सव सचिव एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेश कुमार व्यास ने बताया कि कुल 13 प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिसमें से मार्शल आर्ट में कुलदीप सिंह राणावत प्रथम, योगा मे भावना वैष्णव प्रथम व रेखा मेघवाल द्वितीय रही। स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में कविता यादव प्रथम, देवकिशन चन्नाल द्वितीय व वरुण खेराऊ तृतीय रहे।पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में माया रेगर प्रथम , माही पारीक द्वितीय व भावना सुथार तृतीय रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में मोहित पटेरिया प्रथम, ईशरतशेख द्वितीय, व कृष्णा सालवी तृतीय रहे। फोटोग्राफी में आयूष लक्षकार प्रथम, दीपक ओझा द्वितीय व प्रदीप मीणा तृतीय रहे। इसी प्रकार शास्त्री गायन कला में इरफान मोहम्मद प्रथम, अंकिता यादव द्वितीय रहे।कविता प्रतियोगिता में कृष्णा गोस्वामी प्रथम व रविना मेनारिया द्वितीय व शान्ति लाल बैरवा तृतीय रहे। इसी प्रकार लोकसंगीत में गोपाल, मुकेश व घनश्याम ढोली प्रथम रहे, पूनम, भावना,खुशी व मीना द्वितीय तथा सोनिया माली तृतीय रहे। इसी प्रकार एकल नृत्य में नीतेश बालोटिया प्रथम, आंचल मेनारिया द्वितीय तथा देवराज ढोली तृतीय रहे। लोक नृत्य में दिव्या रेगर प्रथम, कष्णाजाट द्वितीय व चंचल जाट तृतीय रहे। प्रतियोगिता संयोजक तेजकरण बहेडिया ने बताया कि महोत्सव के अन्त में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह प्रदान किये गये।

RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल