गंगरार। हजरत शमसुद्दीन तुर्क पानीपति वाले बाबा साहब रहमतुल्लाह का धुलाखाकरातीसरा दो दिवसीय उर्स पुटोली में संपन्न हुआ।
उर्स के मुबारक मौके पर परचम कुशाई के साथ जायरीनों द्वारा चंदेरिया पुठोली से चादर शरीफ का जुलूस निकाल कर सभी जायरीनों नेदेश में अमन चैन व अच्छी बारिश की दुआ की। इस मुबारक मौके पर महफिल पार्टी द्वारा नातिया कलाम पेश कुल की फातिहा हुई जायरीनों लिए लंगर की व्यवस्था भी थी।
उसके संस्थापक मंसूर खान साहब चंदेरिया पुठोली सदर जमील खान गंगरार पारसोली के अल्पसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष शब्बीर हुसैन रंगरेज सदर मुनीर खानब्लॉक उपाध्यक्ष राजू खा पठान ब्लॉक संगठन मंत्री रज्जाक मंसूरी मोहम्मद हुसैन पूर्व सदर इसाक मंसूरी खादिम इस्माइल सा ह खजांची जाहिद कुरैशी सिराजुद्दीन शाह ग्रामवासी मौजूद थे।