गंगरार(चंद्र प्रकाश बिलवाल)। चोरों ने विद्यालय को बनाया निशाना बाल गोपाल का पोषाहार दूध भी ले उड़े।
उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मानसिंह का खेड़ा ग्राम पंचायत चोगावड़ी मे बीती रात चोरों ने विद्यालय के कमरों के ताले तोड़कर चोरी की घटना को दिया अंजाम। विद्यालय की प्रधानाचार्य सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन की तरह बुधवार को विद्यालय अवकाश के पश्चात विद्यालय के प्रत्येक कमरों को ताला जड़ा गया। गुरुवार को प्रातः काल निर्धारित विद्यालय के समय शिक्षक एवं विद्यार्थी विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय के बाहर मुख्य दरवाजे पर ताला झड़ा हुआ था। उसे खोलने के पश्चात विद्यालय में प्रवेश किया तो विद्यालय के सभी कमरों के ताले टूटे हुए मिले। जिसे देखकर समझने मे तनिक भी देर नहीं लगी की विद्यालय में चोरी की घटना घटित हुई है घटना की जानकारी तत्काल पुलिस थाने को दी गई। जिस पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे एवं घटना के संबंध में जानकारी एकत्रित की।
प्रथम दृष्टया निरीक्षण करने पर सामने आया कि विद्यालय मे एक कंप्यूटर मॉनिटर, एक एलईडी टीवी 32 इंच, एक रेडियो, कॉर्डलेस माउथ (आहूजा), प्रोजेक्टर, दूध पाउडर बाल गोपाल योजना 12 किलो, पोषाहार पोषाहार किराना सामग्री जिसमें सात लीटर तेल, हल्दी,मिर्ची,जीरा, मेथी दाना सहित महीने भर का पोषाहार साथ ही विद्यालय में लगे हुए तीन सीसी टीवी कैमरे को भी चोरों ने चोरी की घटना के दौरान क्षतिग्रस्त किया है।
चोरों ने चोरी की सामग्री को ले जाने हेतु विद्यालय में रखे हुए गेहूं के केट्टो को कमरे मे फर्श पर गेहूं खाली करके केट्टो मे सामग्री लपेट कर ले उड़े। करीब 52 हजार रूपए की सामग्री चोरी का अनुमान लगाया गया।