Download App from

Follow us on

प्रधानमंत्री मोदी ने राजकीय मेडिकल कॉलेज चित्तौड़गढ़ का किया ऑनलाइन लोकार्पण

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल और राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत रहे मौजूद

चित्तौड़गढ़ । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज सीकर में आयोजित समारोह से बोजुंदा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज चित्तौड़गढ़ का ऑनलाइन लोकार्पण किया। नवनिर्मित राजकीय मेडिकल कॉलेज में आयोजित समारोह में केंद्रीय चिकित्सा एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्री एस पी सिंह बघेल मुख्य अतिथि रहे।

आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि धरती के भगवान चिकित्सक हैं और उन्होंने कोरोना काल में यह साबित भी कर दिया। उन्होंने सभी चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, सफाई कर्मियों एवं सभी कार्मिकों का इसके लिए आभार भी प्रकट किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज खुल जाने तथा अन्य कार्य पूर्ण होने के बाद इस जिले सहित उदयपुर, प्रतापगढ़, मध्य प्रदेश आदि क्षेत्रों के लोगों का बेहतर इलाज हो सकेगा।

समारोह को संबोधित करते हुए राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री श्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए 90 बीघा जमीन अधिकृत की गई थी, इसमें अच्छी बिल्डिंग बनी है। उन्होंने कहा कि नए हॉस्पिटल का निर्माण कार्य भी भवन परिसर में ही किया जा रहा है। कार्य पूर्ण होने के बाद इस चिकित्सालय में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं एवं उपकरण उपलब्ध होंगे।

कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ विजय गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि यहां अकादमिक भवन, छात्र – छात्राओं के लिए अलग-अलग हॉस्टल सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निर्माण कार्य भी शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में रेजिडेंट हॉस्टल, प्राचार्य निवास, कर्मचारी आवास आदि सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है।

इस अवसर पर अतिथियों ने पट्टिका का अनावरण भी किया। उन्होंने भवन परिसर में पौधारोपण कर भवन का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख सुरेश धाकड़, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर, बड़ीसादड़ी विधायक ललित कुमार ओसवाल, पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी, जिला कलक्टर पीयूष समारिया, प्रधान भेरूलाल चौधरी, प्रधान देवेन्द्र कंवर, सभापति संदीप शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल, पीएमओ डॉ दिनेश वैष्णव सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण उपस्थित रहे।

RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल