Download App from

Follow us on

हम किसी को दुख देकर अपने खाते को जटिल ना बनाएं- आशा दीदी

चित्तौड़गढ़, संजय खाबिया। ब्रम्हाकुमारी सेवा केंद्र प्रताप नगर पर राजयोगिनी आशा दीदी ने कहा कि संसार में आज संबंधों में दुखों का लेनदेन ज्यादा बढ़ गया है, जिसमें कोई किसी से खुश नहीं कोई किसी से संतुष्ट नहीं कोई किसी को कुछ भी बोल देता है किसी को कुछ भी ख्याल नहीं। यह दुखी होंगे इनको कष्ट होगा इनकी शांति चली जाएगी इनकी खुशी चली जाएगी। उन्होंने कहा कि आज संसार में मानसिक रोग बढ़ते जा रहे हैं तो हम पक्का कर दे कि हम किसी को दुख देकर अपने खाते को जटिल ना बनाएं। क्योंकि मनुष्य जो कर्म करता है उसका फल उसे भोगना पड़ता है उससे कोई बच नहीं सकता। उन्होंने कहा कि हमारे बोल हमारी दृष्टि हमारी भावनाएं बहुत सुखदाई हो हमारे बोल दूसरों के स्ट्रेस को दूसरों की टेंशन को कम करने वाले हो हमारे बोल वरदानी बोल हो हमारे बोल दूसरों की उमंग उत्साह को बढ़ाने वाले हो दुआएं देने वाले हो। उन्होंने कहा कि यदि हमारे बोल से हमारे व्यवहार से लेकिन मन से भी यदि हम किसी को दुख देंगे बदले की भावना बदला लेने की फीलिंग रखते हैं तो इन सब से हमारा पाप कर्मों का खाता बढ़ता है। यदि हमारे बोल से किसी की खुशी नष्ट होती है किसी की शांति परेशानी में बदल जाती है तो ध्यान रखें एक एक बात हमारे ऊपर पाप कर्मों का खाता बढ़ा रही है। इसलिए ध्यान रखें जो दूसरों को सुख देंगे वह बहुत सुखी रहेंगे उन्हें हर तरह का सुख प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम अपने को जागृत करें और अपने आप को याद दिलाएं कि मैं मास्टर सर्वशक्तिमान हूं मेरा पिता परमात्मा है मेरा पूरा परिवार स्वस्थ है मेरे संबंध सबसे अच्छे हैं और मुझे परमात्मा से प्यार है यह विचार हमारे मन को शक्तिशाली बनाते हैं। परमात्मा कहते हैं यदि हम सुख देंगे दुआएं देंगे तो दुआएं मिलेगी दुख देंगे तो बदले में दुख ही मिलेगा। वर्तमान समय जब पुरुषोत्तम मास चल रहा है पुरुषोत्तम मास में परमात्मा हम सभी को पुरुषों में उत्तम बनाने के लिए शिक्षा दे रहे हैं कि हम स्वयं को ज्योति बिंदु आत्मा निश्चय कर परमपिता परमात्मा को याद करें जिससे हमारे अंदर प्रेम दया करुणा जैसे गुण जागृत होंगे और हमारा जीवन पुरुषों में उत्तम बनता जाएगा। कम से कम 3 मिनट से 15 मिनट तक के प्रातः अपने मन को शुद्ध संकल्पों से चार्ज करें और अपने मन की कोई भी शक्तियों को जागृत करें।

Sanjay Khabya
Author: Sanjay Khabya

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल