Download App from

Follow us on

विश्व हिंदू परिषद की बैठक लसाडिया में आयोजित


दर्शन न्यूज़ भिंडर रिपोर्टर भगवान लाल शर्मा विश्व हिंदू परिषद जिला भिंडर की बड़ी बैठक आज दिनांक 30 जुलाई रविवार को एकलिंग नाथ महादेव मंदिर लसाडिया में आयोजित हुई कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला मंत्री रमेश चंद सांगावत ने आगामी 6 माह में आने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा व कार्यक्रमों के आयोजन की चर्चा की परिषद द्वारा आगामी दिनों में 14 अगस्त को अखंड भारत दिवस जन्माष्टमी को परिषद का स्थापना दिवस कार्यक्रम प्रखंड स्तर पर जिले के 6 प्रखंडों में अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किया जाएगा मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की बहनों द्वारा रक्षाबंधन पर सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाते हुए प्रखंडों में चिकित्सा, सुरक्षा, स्वच्छता, व्यवस्था से जुड़े कर्मचारियों और सेवा बस्तियों में लोग के मध्य जाकर उन्हें रक्षा सूत्र बांधकर सामाजिक समरसता का संदेश देंगी इसके पश्चात 18 सितंबर को बजरंग दल कि शोर्य यात्रा जिले में पहुंचेगी जिसके लिए बजरंग दल के पूरे जिले से सभी प्रखंडों से 500 युवाओं का यात्रा में वाहन रैली के रूप में शामिल होने का लक्ष्य निर्धारित किया दुर्गा अष्टमी पर दुर्गा वाहिनी द्वारा शस्त्र पूजन के कार्यक्रम और मातृशक्ति द्वारा कन्या पूजन के कार्यक्रम प्रखंड स्तर पर आयोजित किए जाएंगे विजयादशमी पर परिषद और बजरंग दल के द्वारा प्रखंड स्तर पर शस्त्र पूजन के कार्यक्रम किए जाएंगे साथी बजरंग दल जिला संयोजक महेंद्र चौधरी ने बताया कि बजरंग दल का आगामी कार्यक्रम शोर्य यात्रा बाबा बुढ़ा अमरनाथ के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ता और उनके परिवार सहित यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया कार्यक्रम के समापन सत्र में जिला मंत्री द्वारा कार्यकारिणी के रिक्त पदों पर नवीन घोषणा की गई जिसमें जिला मन्दिर मठ प्रमुख कैलाश चौधरी, अध्यक्ष नरेश प्रजापत, जिला सह मंत्री सोहन दास वैष्णव व लसाडिया प्रखंड में प्रखंड अध्यक्ष कुबेर सिंह, उपाध्यक्ष पांचूराम मीणा, गौरक्षा प्रमुख विक्रम सिंह, सुरक्षा प्रमुख महावीर पटेल, सहसंयोजक रमेश मीणा, सहसंयोजक बंसी चौधरी वल्लभनगर प्रखंड में बजरंग दल संयोजक दिनेश डांगी, सुरक्षा प्रमुख सुनील मेनारिया, भिंडर प्रखंड में बजरंग दल संयोजक राजकुमार वैष्णव, भिंडर नगर संयोजक हर्ष मेनारिया, नगर प्रखंड संयोजक सूरज शर्मा,दुर्गा वाहिनी मे प्रखंड संयोजिका लसाडिया खुशी प्रजापत सहसंयोजिका रूही सोनी कानोड़ प्रखंड संयोजिका हिमाद्री दमामी, भिंडर प्रखंड संयोजिका मुस्कान चौबीसा आदि कार्यकर्ताओं को दायित्व दिया गया साथ ही जिला बैठक में जिले के बजरंग दल जिला संयोजक महेंद्र चौधरी सामाजिक समरसता प्रमुख कालू लाल टेलर, जिला उपाध्यक्ष भंवर लाल मीणा, बलोउपासना प्रमुख प्रमोद सोनी,सहसंयोजक रमेश दास वैष्णव, दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका निधि कामरिया,हिम्मतलाल जी, भरत , वल्लभनगर प्रखंड संयोजक अनिल मेनारिया,सोनी ,भिंडर प्रखण्ड अध्यक्ष भगवानलाल शर्मा व लसाडिया नगर संयोजक रौनक चौधरी, सुशील चौधरी युधिस्टर वैद, संजय वैद , भावेश शर्मा , गौरव चौधरी,गोपाल चौधरी,पहलाद प्रजापत आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल