Download App from

Follow us on

महिला वर्ग में अजमेर व पुरुष में चित्तौड़गढ़ रहे विजेता

डूंगला। कस्बे के महावीर वॉलीबॉल संस्थान के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय स्टेयर्स सीनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता में महिला वर्ग में अजमेर व पुरुष वर्ग में चित्तौड़गढ़ की टीम विजेता रही।

महावीर वॉलीबॉल संस्थान के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में प्रदेश के 7 जिलों की तथा पुरुष वर्ग में 14 जिलों की टीमों ने भाग लिया था। पुरुष वर्ग का फाइनल मैच चित्तौड़गढ़ व जयपुर के बीच खेला गया जिसमें चित्तौड़गढ़ की टीम ने एकतरफा 3-0 से जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया वहीं दूसरी ओर महिला वर्ग में अजमेर व कोटा के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें अजमेर की टीम ने एकतरफा 3-0 से जीत हासिल की।

प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि पीसीसी सचिव पूर्व जिला परिषद सदस्य हनुमंत सिंह बोहेड़ा थे। अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष भेरू लाल चौधरी ने की। विशिष्ट अतिथि ब्लॉक अध्यक्ष श्रीलाल अहीर, पॉवर ब्लॉक अध्यक्ष उत्सव कुमार भाणावत, मंडल अध्यक्ष संग्राम सिंह, सांवलिया जी मंदिर मंडल सदस्य ममतेश शर्मा, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवीलाल मेघवाल, विधानसभा अध्यक्ष गोपाल जणवा, सरपंच शंकरलाल मेघवाल, मिट्ठू लाल जाट, शंभू लाल सुथार, पूर्व सरपंच नरेंद्र सिंह, जमनालाल, राजू भाई सहित अन्य थे। इस मौके पर हनुमंत सिंह बोहेड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हारने वाली टीम निराश ना हो व अगली बार अच्छी तैयारी से खेलें तथा साल भर अभ्यास कर अगले साल प्रयास करें। साथ ही कहा कि जीतने वाली टीम घमंड नहीं करें व अपना अभ्यास निरंतर जारी रखें।


इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को ट्रॉफी व 11 हजार रूपये तथा उपविजेता टीम को ट्राफी व पांच हजार रूपये प्रदान किए गए । उक्त राशि बेंगलुरु निवासी गोविंद प्रसाद शर्मा द्वारा दिया गया। इससे पूर्व अतिथियों का संस्थान के संरक्षक कोमल सिंह दक, अध्यक्ष बाबूलाल सामर, सचिव माणक लाल नलवाया, कोषाध्यक्ष अमृतलाल नलवाया, मदन लाल मोगरा, अशोक जारोली, भगवती गांग सहित अन्य पदाधिकारियों ने स्वागत किया।

प्रतियोगिता में चित्तौड़ टीम के बद्री लाल जणवा व अजमेर की अंकिता शर्मा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया वहीं श्रेष्ठ लिबरो चित्तौड़गढ़ के पिंटु कुमार को घोषित किया गया। स्टेयर्स वॉलीबॉल के मोहित नलवाया ने सभी का स्वागत किया।

RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल