Download App from

Follow us on

भदेसर की पलक जैन ने जीता 25 हजार का द्वितीय पुरस्कार

भदेसर(शैलेन्द्र जैन)। CTAE उदयपुर में पढ़ रही भदेसर निवासी पलक जैन व आशीष देव की टीम achievemate एवं सौरभ पुर्बिया की टीम piclet ने istart ideathon में द्वितीय एवम तृतीय स्था न प्राप्त कर पूरे कॉलेज का नाम रोशन किया हैं।

इस प्रतियोगिता में पूरे उदयपुर सम्भाग से 300 से अधिक टीमो ने भाग लिया, जिनमे से 33 टीमो का फ़ाइनल राउंड के लिए चयन हुआ। इन टीमो ने 5 अगस्त को अपना आईडिया ज्यूरी के सामने प्रस्तुत किया।

टीम achievemate को द्वितीय आने पर 25000 एवं piclet को तृतीय आने पर 15000 का पुरुस्कार दिया गया।

भदेसर निवासी पलक जैन ने बताया कि दो स्तरों पर इस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था जिसमे प्रथम स्कुल से और दुसरा महाविद्यालयों से टीम का चयन हुआ उसके पश्चात पूरे उदयपुर संभाग से ctae की टीम ने द्वितीय एवम् तृतीय स्थान प्राप्त किया। यहा पर दोनों टीमो ने मेहनत और काबिलियत के दम पर विजय प्राप्त की । भदेसर निवासी पलक जैन पुत्री शैलेन्द्र जैन ने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता परिवार तथा गांव वासियों को दिया हैं।

RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल