Download App from

Follow us on

कलस्टर स्तरीय सामाजिक विज्ञान मेला आयोजित

डूंगला। स्वामी विवेकानन्द राजकिय मॉडल स्कूल डूंगला में सोमवार को कलस्टर स्तरीय सोशल साईंस फेयर का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में चित्तौड़गढ जिले के दस मॉडल स्कूलों से कुल 40 प्रतिभागीयों ने मॉडल प्रदर्शनी एवं वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लिया।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में उद्घाटन सत्र एवं मॉडल प्रदर्शनी का अवलोकन ब्लॉक कार्यालय के निर्णायकों द्वारा किया गया।


मॉडल प्रदर्शनी वर्तमान पर्यावरण सुरक्षा एवं समस्या पर आधारित थी।
सोशल साईंस फेयर के अन्तर्गत वाद -विवाद प्रतियोगिता में मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने ऑनलाईन शिक्षण एवं प्लास्टीक जैसे ज्वलंत मुद्दों पर पक्ष एवं विपक्ष में अपने विचार रखे।


समापन समारोह एवं पारितोषिक वितरण के मुख्य अतिथि प्रधान बगदी बाई मीणा थे। विशिष्ट अतिथि सरपंच सोवनी बाई मीणा, मॉडल स्कूल कपासन प्रधानाचार्य भेरूलाल वीरवाल एवं संदर्भ व्यक्ति राधेश्याम गिरी, एसडीएमसी सदस्य शिक्षाविद लक्ष्मीनारायण खण्डेलवाल, राजेन्द्र मोगरा, सुनील दाणी, दीपेश धींग थे।
प्रतियोगिता में मॉडल प्रदर्शनी में भेंसरोड़गढ विद्यालय की अंजली गुर्जर एवं नितिन सेन प्रथम रहे वहीं बड़ीसादड़ी मॉडल से मोनिल मेनारिया एवं महेश शर्मा द्वितीय रहे। वाद विवाद प्रतियोगिता में विपक्ष में बड़ीसादड़ी की अक्षरा चौहान एवं पक्ष में निम्बाहेड़ा की सुहानी नवलखा प्रथम रहे वहीं बेगूं से पक्ष एवं विपक्ष दोनो में क्रमशः चेल्सी दक एवं छवि सुराणा द्वितीय रहे।


प्रतियोगिता संयोजक प्रधानाचार्य भूपेन्द्र कुमार रेगर ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सामाजिक विज्ञान मेले की उपयोगिता पर जानकारी दी। उक्त प्रतियोगिता के प्रभारी पर्वत सिंह मीणा एवं ममता कंवर के साथविद्यालय कार्मिक रामबाबू मीणा, तुलसीराम शर्मा, शोभा लोहानी, मनोज भील, नवीन सामर, यशोदा गायरी, कल्पना वर्मा, नरेश मेनारिया, पुस्तकालय अध्यक्ष गोपाल खटीक, विमल नलवाया, नवनीत दर्जी, तरूण कंडारा, राजकुमार वीराश एवं समस्त स्टाफ ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया। उक्त प्रतियोगिता का संचालन अंकिता दाणी व विमल नलवाया ने किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से नियुक्त मोहनलाल मेघवाल, नरेश चौधरी, अमर सिंह रेगर थे।

RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल