भदेसर(शेलेन्द्र जैन)। सावन सोमवार के तहत डूंगला उपखण्ड के चिकारड़ा गांव से हर साल निकलने वाली कावड़ यात्रा सोमवार को प्रातः 9:00 पूजा अर्चना के पश्चात चिकारड़ा से कावड़ यात्रा प्रारंभ हुई। इस कावड़ यात्रा में 251 सदस्यों का दल शामिल था जिसमें पुरुष महिलाएं वृद्धजन के साथ-साथ बालक बालिकाएं शामिल थी जो डीजे के भजनों पर रखते हुए चल रहे थे।
यह कावड़ यात्रा चिकारड़ा से होते हुए आकोला कला फतेहपुरा आसावरा माता भदेश्वर होते हुए धनेश्वर महादेव पहुंची। इस कावड़ यात्रा का बीच रास्ते में अनेक जगह स्वागत किया गया एवं कावड़ यात्रियों को फलाहार कराया गया।
कावड़ यात्रा के धनेश्वर महादेव पहुंचने पर मंदिर परिसर में उपस्थित भक्त जनों एवं कावड़ यात्रियों के द्वारा महा आरती की गई एवं प्रसाद वितरित किया गया एवं भजनों की प्रस्तुति दी गई तत्पश्चात मंदिर परिसर में ही प्रसादी का आयोजन किया गया। आयोजक मंडल के द्वारा सभी कावड़ियों का एवं भक्तजनों का आभार व्यक्त किया गया।