डूंगला। यहां उपखंड मुख्यालय पर 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर एक तैयारी बैठक मंगलवार को यहां पंचायत समिति सभागार में आयोजित की गई।
उपखंड अधिकारी रामकुमार टाडा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार उपखंड कार्यालय पर प्रातः 8:15 बजे, अन्य कार्यालयों पर 8:30 बजे एवं उपखंड स्तरीय मुख्य समारोह में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। उपखंड स्तरीय मुख्य समारोह स्वतंत्रता सेनानी नंद कुमार त्रिवेदी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में आयोजित किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली जाएगी।
इस कार्यक्रम की सुचारू व्यवस्था को लेकर बैठक में विभिन्न जिम्मेदारियां दी गई एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, उत्कृष्ट प्रतिभा सम्मान, मिठाई का निरीक्षण आदि करने के लिए विभिन्न कमेठियों का निर्माण किया गया। इससे पूर्व कस्बे के एकमात्र स्वतंत्रता सेनानी मनोहर लाल मेहता के सम्मान को लेकर बुधवार को स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों का एक दल उदयपुर स्थित उनके निवास पर जाकर सम्मान करेगा। उक्त बैठक में उपखंड अधिकारी रामकुमार टाडा, तहसीलदार मदनलाल जटिया, विकास अधिकारी मामराज मीणा, उप प्रधान रणजीत सिंह सारंगदेवोत, पेंशनर समाज के अध्यक्ष लक्ष्मीलाल मोगरा, उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण खंडेलवाल, छात्रावास अधीक्षक दशरथ सिंह, सरपंच प्रतिनिधि लाल सिंह मीणा, सहायक अभियंता अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड डी.के. मीणा, नोडल प्रधानाचार्य छोटू दास स्वामी सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।