Download App from

Follow us on

कस्बा निम्बाहेड़ा से चोरी हुई 07 मोटर साईकिले बरामद, प्रतापगढ़ जिले के तीन वाहन चोर गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़। कस्बा निम्बाहेड़ा से अलग अलग स्थानों से पिछले दिनों चोरी हुई मोटर साईकिलों को बरामद कर तीन आरोपियों को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दो आरोपियों की निशादेही से 6 मोटर साईकिल व एक आरोपी से एक मोटर साईकिल बरामद की है। तीनों आरोपी प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले है।

पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि कस्बा निम्बाहेड़ा में बस स्टैंड, हॉस्पिटल, रेल्वे स्टेशन व अन्य स्थानों से मोटर साईकिलें चोरी होने की वारदातों का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी व बाईक बरामद करने के लिए एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनीप्रसाद मीणा के निर्देश पर थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा राम सुमेर मीणा द्वारा एएसआई सुरज कुमार व पुलिस जाब्ता हैड कानि. हरविंद्र सिंह, कानिस्टेबल रणजीत, अमित कुमार, रतनसिंह, रामचन्द्र, हेमंत व विजय की गठित टीम ने आरोपियों की तलाश की।

कस्बा निम्बाहेडा मे लगे सी.सी.टी.वी कैमरो के नियन्त्रण कक्ष कस्बा पुलिस चौकी निम्बाहेडा पर फुटेज देखे जाकर व आसूचना संकलन कर संदिग्ध आरोपियों को डिटेन कर वरदा थाना घण्टाली जिला प्रतापगढ़ निवासी 20 वर्षीय लालु पुत्र हकरू मईडा मीणा व बेलारा थाना हतुनिया जिला प्रतापगढ़ निवासी 23 वर्षीय विजय पाल पुत्र भंवरलाल मीणा को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में कस्बा निम्बाहेड़ा के बस स्टैंड, हॉस्पिटल व अन्य स्थानों से हीरो कंपनी की 6 मोटर साईकिल चोरी करना कबूल कर बरामद करवाई है। जिनके कोतवाली निम्बाहेड़ा थाने पर चोरी के प्रकरण दर्ज है।

इसी प्रकार 04 अगस्त को कस्बा निम्बाहेड़ा के आदर्श कॉलोनी से दोपहर को किशन दास बैरागी की मोटर साईकिल हीरो एच एफ डीलक्स चोरी होने की घटना में भी निम्बाहेड़ा पुलिस द्वारा वाहन चोरों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए आरोपी पांडवा थाना सुहागपुरा जिला प्रतापगढ निवासी 20 वर्षीय मुकेश पुत्र चन्दणा मीणा को गिरफ्तार कर मोटर साईकिल को कब्जे पुलिस लेकर जब्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों से थाना सर्कल से जिले में अन्यत्र चोरी के प्रकरणो के माल के सम्बन्ध मे विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है।

RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल