Download App from

Follow us on

बाइक सवार दो लोगों से 240 ग्राम अवैध अफीम जप्त।* *दो गिरफ्तार


दर्शन न्यूज‌ चित्तौड़गढ़ जिले की बिजयपुर थाना पुलिस ने गुरुवार को नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों के कब्जे से 240 ग्राम अवैध अफीम जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जप्त किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ की कार्रवाई के तहत गुरुवार को एएसपी बुगलाल मीना व डिएसपी गंगरार श्रवण दास के सुपरविजन में थानाधिकारी बिजयपुर धर्मराज मीणा उप निरीक्षक व थाने के जाप्ता एएसआई सुरेश गिरी, कानि. सतीश, राहुल, सत्यनारायण, दुर्गेश व बलराम के साथ पालछा पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान चड़ोल की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आए, जो पुलिस जाप्ता को देखकर भागने लगे, जिनको पुलिस जाप्ता द्वारा पकड़ कर नियमानुसार तलाशी ली गई तो उनके पास 240 ग्राम अवैध अफीम पाई गई। उक्त अवैध अफीम व मोटरसाइकिल को जप्त कर आरोपियों रावलिया थाना कनेरा निवासी 22 वर्षीय भरत पुत्र प्रेमचंद भील व मुकेश पुत्र रामेश्वर लाल गुर्जर को गिरफ्तार कर थाना बिजयपुर पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल