गंगरार(चंद्र प्रकाश धोबी)। हिन्दू जागरण मंच द्वारा 12 अगस्त को किये जा रहे कार्यक्रम के निमित जनसंपर्क किया गया।
नगर संयोजक उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि शिव वाटिका में होने वाले कार्यक्रम के निमित नगर में व्यापार मंडल के व्यापारियों और सभी घरों में कार्यकर्ताओ द्वारा पीले चावल वितरित करते हुए शनिवार शाम 4.30 बजे कार्यक्रम का निमंत्रण दिया गया और कहा गया कि परिवारजन तक समिलित हो और हिन्दू समाज की एकता का परिचय दे।
संपर्क के इस अभियान में व्यापार मंडल के साथ सभी अनुशंसिक संगठनों के पदाधिकारियों से संपर्क कर आने का आग्रह किया जिसमें विभाग बौद्विक प्रमुख भूरालाल शर्मा, आरएसएस के पूर्व विभाग कार्यवाह गोपाल कृष्ण चतुर्वेदी, खंड कार्यवाह मनोज रेगर, खंड संपर्क प्रमुख राजेश कुमार, हिन्दू जागरण मंच से जिला सहसंयोजक हितेश चतुर्वेदी, तहसील संयोजक भारत सोनी, सोनू सारस्वत, पूर्व संपर्क प्रमुख भंवर जितेन्द्र सिंह, निमड़ी खेड़ा पुष्पेंद्र सिंह चौहान रणजीत सिंह कमलेश वैष्णव अरविंद सिंह दीपक पंचोली आदि मौजूद थे।