Download App from

Follow us on

भदेसर डिप्टी एवं थाना अधिकारी के सानिध्य में आगामी त्योहारों को लेकर बैठक संपन्न

भदेसर(शेलेन्द्र जैन)। भदेसर पुलिस थाना परिसर में भदेसर डिप्टी नरपत सिंह एवं थाना अधिकारी चंद्रशेखर के सानिध्य में आगामी त्योहारों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में 50 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे।


भदेसर थाना अधिकारी चंद्रशेखर ने जानकारी देते हुए बताया कि सावन मास के साथ-साथ आगामी माह में आने वाले त्योहारों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक थाना परिसर में भदेसर डिप्टी नरपत सिंह के सानिध्य में आयोजित की गई।


इस बैठक में सीएलजी सदस्यों के साथ-साथ पुलिस मित्र समाजसेवी सामाजिक कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि एवं महिला बाल विकास विभाग की महिला कर्मचारी उपस्थित थी।


बैठक में सर्वप्रथम उपस्थित सभी सदस्यों का नवनियुक्त डिप्टी एवं नवनियुक्त थाना अधिकारी ने परिचय लिया तत्पश्चात भदेसर डिप्टी नरपत सिंह ने उपस्थित सभी सदस्यों से मोबाइल के दुरुपयोग के साथ-साथ त्योहारों के समय छोटी सी लापरवाही कितना बड़ा रूप ले लेती है उसके बारे में एवं धार्मिक जुलूस में डीजे पर पाबंदी एवं शांति व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण बातें बताइ। साथ ही बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि मनुष्य का शरीर नश्वर है एवं मनुष्य को अपने शरीर के अंग दान करने हेतु प्रेरणा लेनी चाहिए तथा समय-समय पर लगने वाले रक्तदान शिविरों में जाकर रक्तदान भी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मानव का शरीर लगभग 15 जनों की जिंदगी बचाता है अतः मनुष्य को अपना शरीर मृत्यु के बाद किस काम आए ऐसा भी संकल्प लेना चाहिए। थाना अधिकारी चंद्रशेखर के द्वारा उपस्थित सदस्यों से कहा कि कहीं पर भी किसी भी प्रकार की कोई घटना दिखे उसकी तुरंत जानकारी पुलिस को उपलब्ध कराने का निवेदन किया। बैठक में भदेसर मंडल अध्यक्ष पवन आचार्य प्रकाश भट्ट हरिकिशन मेनारिया पिंटू भट् संजय खटोड़ अशोक रायका ब्लॉक अध्यक्ष कालू लाल जाट के द्वारा विचार व्यक्त किए गए।

RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल