डूंगला। बहुजन मुक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष पद पर डूंगला निवासी हमीनूर खां पठान की नियुक्ति की गई है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुआ लाल मीणा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक परिपत्र जारी कर चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष के पद पर हमीनुर खान पठान की नियुक्ति की है।
इस नियुक्ति से क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एवं समाज के लोगों में हर्ष व्याप्त हैं। खान का डूंगला में फूल माला से स्वागत किया गया। इस दौरान अहमदनूर खां, भीलु खां, भुटा खां सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।