भदेसर(शैलेन्द्र जैन)। राजस्थान सरकार के द्वारा चयनित लाभार्थियों को वितरण किए जा रहे निशुल्क मोबाइल योजना के क्रम में भदेसर मुख्यालय पर निशुल्क मोबाइल वितरण समारोह का आमंत्रित अतिथियों के सानिध्य में विधिवत उद्घाटन हुआ।
मंडल प्रवक्ता गोवर्धन नाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार के द्वारा चयनित लाभार्थियों को निशुल्क मोबाइल वितरित किए जा रहे हैं इसी क्रम में भदेसर उपखंड मुख्यालय स्थित आईटीआई कॉलेज परिसर में निशुल्क मोबाइल वितरण कार्य प्रारंभ किया गया। इस मौके पर राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, भदेसर उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर, भदेसर तहसीलदार गुणवंत लाल माली भदेसर विकास अधिकारी सुनील कुमार जोशी सहित मंडल अध्यक्ष महावीर सिंह नगर मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह मंडल उपाध्यक्ष किशन लाल खटीक भालूनडी ग्राम पंचायत के उपसरपंच जसु लाल कंजर भदेसर नगर मंडल अध्यक्ष कालू लाल जाट राजेंद्र दायमा प्रकाश खटीक रामेश्वर लाल गुर्जर इंद्रजीत सिंह शक्तावत संपत लाल दसोरिया मुबारिक हुसैन उदयलाल कंजर रतन सिंह भगवती लाल आर्य जीतमल जाट कैलाश भट्ट नारायण सिंह शांतिलाल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि सोमवार से प्रारंभ हुए इस शिविर में प्रथम दिन 40 लाभार्थियों को मोबाइल वितरित किए गए। मोबाइल वितरण का कार्य आईटीआई कॉलेज परिसर में रहेगा एवं अलग-अलग दिन अलग-अलग पंचायत के लाभार्थियों को मोबाइल वितरित किए जाएंगे।