दर्शन न्युज। शनि महाराज आली @ गजेंद्र सिंह राणावत
कपासन । समीप स्थित हथियाणा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 77वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन प्रधानाचार्य यशवंत कुमार जागेटिया की अध्यक्षता में एवं सरपंच प्रमिला देवी खटीक के मुख्य अतिथि आयोजित हुआ।
ग्राम पंचायत स्तर के इस आयोजन राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय हथियाना श्री माधव गुरुकुल हथियाना के विद्यार्थी और शिक्षकों ने भी उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय विकास समिति के सचिव शशिकांत कुलहरी ने बताया कि कक्षा 12 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्रा अनीता जाट, कक्षा 10 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र राहुल जाट, ग्रामीण ओलंपिक का सफल आयोजन करने वाले शारीरिक शिक्षक सत्यवान सिंह, नवोदय विद्यालय में चयनित कृष्णा भांड, विद्यालय में सबमर्सिबल पंप ट्यूबवेल की मोटर का दान करने वाले कैलाश सोनी आशीष सोनी, विद्यालय में स्वचालित घंटी का स्पीकर देने के लिए पूर्व छात्र रवि कैलाश खटीक को और 15 अगस्त पर छात्रों को भोजन करवाने वाले बालूराम गवारिया और कन्यालाल शर्मा को उपरना ओढाकर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य ने अपनी उद्बोधन में महापुरुषों को बलिदान को याद किया भारत को पुणे अखंड बनाने का संकल्प कराया और युवाओं को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित किया साथ ही विद्यालय आने जाने वाली छात्राओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से आह्वान किया। साथ ही सभी नागरिकों को संविधान की उद्देशिका और मौलिक कर्तव्यों का वाचन उपेंद्र कुमार और श्रीमती समनदीप कौर ने करवाया। बूथ लेवल अधिकारी घनश्याम वर्मा ने मतदान करने की शपथ दिलवाई इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य अशोक कुमावत ग्रामीण पृथ्वीराज जाट ग्रामीण लालचंद घटी भंवरलाल नायक पूर्व सरपंच कालूराम जाट विद्यालय विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष बंसीलाल गवारिया भामाशाह बालू राम गवारिया कन्हैया लाल शर्मा प्रधानाध्यापक किशनलाल धोबी निर्मला कुमारी उपाध्याय उषा बारेगामा राकेश व्यास सुरेश कुमार महेश गुर्जर युगांशु चाचा गोविंद लाल समदानी राजकुमार खटीक ममता खटीक रोशन लाल सेन रविकांत खटीक मनीषा खटीक श्री राम जाट राकेश व्यास अनुपमा बेरवा रीमा टाक वार्ड पंच धनराज कीर नारायण खटीक, रोशन लाल सेन कपिल सेन आदि उपस्थित संचालन राजेंद्र प्रसाद जोशी ने किया आभार अशोक कुमावत ने दिया।