चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज़, संजय खाबिया। जे.के. सीमेंट परिसर निंबाहेड़ा एवं मांगरोल में स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि यूनिट हेड आर.बी.एम. त्रिपाठी एवं टेक्निकल हेड प्रभात सिंह परिहार ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
इस अवसर जे.के. सीमेंट परिसर निंबाहेड़ा में मुख्य अतिथि यूनिट हेड आर.बी.एम. त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि आज पूरा हिंदुस्तान एकजुट होकर 15 अगस्त का राष्ट्रीय पर्व मना रहा है। इस दिन को पाने के लिए कई वीर शहीदों ने अपने प्राणों की कुर्बानी दी है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश के विकास के साथ-साथ उद्योग के विकास के लिए हमारा ध्येय एक होना चाहिए और सभी को मिलकर राष्ट्र की मजबूती के साथ – साथ उद्योग की प्रगति के लिए प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने प्लांट में सुरक्षा को लेकर जोर देते हुए कहा कि निंबाहेड़ा प्लांट सुरक्षा की दृष्टि से सैफ और सुरक्षित है और सभी सुरक्षा के मापदंडों को पूरा करते हुए काम कर रहे हैं।
कार्यक्रम में जे.के. सीमेंट के एचआर हेड प्रभाकर मिश्रा, टेक्निकल हेड अनिल गुप्ता, माइनिंग हेड मनीष तोषनीवाल, सिक्योरिटी हेड अरविंद सिंह राठौड़, दिलीप कुमार धाकड़, राजेश सोनी, सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी, कैलाश नगरवासी एवं श्रमिक नेता आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में एचआर हेड प्रभाकर मिश्रा ने सभी आगन्तुको को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा समारोह का संचालन सत्यदेव पानेरी ने किया।
इसी प्रकार से जे.के. सीमेंट वर्क्स मांगरोल में भी स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम टेक्निकल हेड टेक्निकल हेड प्रभात सिंह परिहार के मुख्य आतिथ्य में धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि टेक्निकल हेड प्रभात सिंह परिहार ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
कार्यक्रम में शैलेंद्र दशोरा, पीयूष शर्मा, कमलेश कुमावत एवं प्राची शर्मा ने अपनी प्रस्तुतियों से मौजूद कर्मचारी श्रमिकों आदि का मन मोह लिया।
समस्त विभागों से पूरे वर्ष उत्कर्ष कार्य करने वाले 45 श्रमिको को पारितोषिक प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया गया। इस अवसर पर टेक्निकल हेड प्रभात सिंह परिहार, एचआर विभाग के अमित कुमार सिंह, एस मरियप्पन, कमलेश ठाकुर, सोमेश गौड़, विकेश जैन, शांतिलाल जैन, जगन्नाथ अडकी , रामानुज ठाकुर रमन, सुरक्षा विभाग के शक्तिमान सिंह भाटी सहित कई अधिकारीगण एवम श्रमिकगण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन एच आर विभाग के जसवंत वैष्णव ने किया।