दर्शन न्यूज़। शनि महाराज आली @ गजेंद्र सिंह राणावत कपासन। मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शनि धाम श्री शनिमहाराज आली में अमावस्या के दिन मुख्य मंदिर से बस स्टैंड तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा है।
मंदिर कार्यकारिणी कमेटी के सचिव कालू सिंह ने बताया कि अमावस्या के दिन शनिदेव के मंदिर में सवेरे से ही भक्तों का श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा सवेरे से ही भक्तों द्वारा शनिदेव की पूजा अर्चना कर भगवान शनि देव के तेल प्रसाद अगरबत्ती काला उड़द काला कपड़ा शनि देव के चरणों में चढ़ाया गया और परिवार में सुख समृद्धि की कामना की। साथ ही भक्तों द्वारा शुरू चूरमा बाटी का भोग लगाया गया आज सवेरे से ही भक्तों की लंबी लंबी लाइन लग गई और मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ रही है। जहां मंदिर कमेटी के कर्मचारियों द्वारा भक्त को लाइनों में लगाकर भक्तों को दर्शन करवाए गए जहां भक्तों को किसी प्रकार दर्शन करने में कोई दूविधा ना रहें।