मंगलवाड़(रमेश शर्मा)। शुक्रवार को इडरा ग्राम पंचायत में जी .बी.एच्. अमेरिकन जनरल हॉस्पिटल एवं श्री साँवलिया सेवा संस्थान ने निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि पूर्व सरपंच चंद्रशेखर शर्मा थे । श्री साँवलिया सेवा संस्थान के सचिव नारायणसिंह राजावत ने बताया कि सुबह 10 बजे से जी बी एच् एवं श्री साँवलिया सेवा संस्थान की टीम ने इडरा गांव पहुँच कर लोगो चिकित्सकीय परामर्श दिया व उनका उपचार कर दवाई भी दी गयी। कुछ रोगियों को उदयपुर भी रेफर किया गया।
हॉस्पिटल कैंप मैनेजर एवं संस्थान के सचिव नारायण सिंह राजावत साथ संस्था के अध्यक्ष गणेश दास वैष्णव ने पूर्व सरपंच चंद्रशेखर जी का आभार व्यक्त किया जीबीएच टीम मै डॉक्टर निलय जैन स्टाफ साहिबा पठान सुजाता मंडल निकिता गर्ग अनिता देवड़ा आदि का सहयोग रहा।।