दर्शन न्यूज़
दर्शन न्यूज़ चित्तौड़गढ़। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने शनिवार को नाकाबंदी के दौरान एक अल्टो कार में सवार तीन लोगों से दो अवैध पिस्टल, दो मैग्जीन व 15 जिंदा कारतूस जब्त कर तीनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है। हरियाणा के निवासी तीनों आरोपी अवैध पिस्टल मध्यप्रदेश से खरीद कर लाये थे, जिसे अपने ही गांव के दो लोगो की हत्या करने के काम मे लेने वाले थे। तीनों आरोपी हरियाणा के मारपीट सहित कई प्रकरणों में लिप्त पाये गए।
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य की सीमा पर नाका लगा अवैध गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही हैं। इसी क्रम में अवैध हथियारों की धरपकड़ कार्यवाही हेतू एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनीप्रसाद के निर्देशन एवं थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा रामसुमेर पु.नि. के सुपरविजन में शनिवार को शीतल गुर्जर उप निरीक्षक, हैड कानि हरविन्द्र सिंह, कानि रतनसिंह, हेमन्त कुमार, रामकेश, रणजीत द्वारा जलिया चैक पोस्ट नीमच निम्बाहेडा हाईवे रोड जलिया पर नाकाबन्दी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान नीमच की तरफ से आती हुई अल्टो कार को चैक करने के लिए बामुश्किल रोक कर अल्टो कार चालक, चालक के पास वाली सीट पर बैठा व्यक्ति एंव पीछे वाली सीट पर बैठा व्यक्ति काफी घबराये हुये लगे। तीनों व्यक्तियों की गतिविधी संदिग्ध होने पर उनकी नियमानुसार तलाशी ली गई तो एक व्यक्ति मोनू उर्फ अंकित के पास एक पिस्टल मय मैग्जीन व 4 जिन्दा कारतुस, विकास बनवाला के पास एक पिस्टल मय मैग्जीन व 5 जिन्दा कारतुस एवं अंकित दलाल के पास 6 जिन्दा कारतुस मिले। उक्त तीनों आरोपियों के पास उक्त पिस्टलों, मैग्जीन व जिन्दा कारतूसों को अपने कब्जे में रखने के सम्बंध में कोई वैध दस्तावेज या लाईसेन्स नही होना पाया जाने से उक्त अवैध 02 पिस्टल मय 02 मैग्जीन व कुल 15 जिन्दा कारतुस व घटना में प्रयुक्त अल्टो कार को जब्त कर तीनों आरोपियों हरियाणा के करोड़ा पुलिस थाना पुन्डरी जिला कैथल निवासी 24 वर्षीय मोनू उर्फ अंकित पुत्र पालेराम बनवाला जाट, विकास पुत्र सुभाष चन्द बनवाला एवं ग्योग पुलिस थाना सदर केथल जिला कैथल निवासी 24 वर्षीय अंकित पुत्र बलवीर दलाल जाट को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों मोनू उर्फ अंकित, विकास बनवाला एंव अंकित दलाल ने पुलिस पूछताछ में जब्त शुदा पिस्टले व जिन्दा कारतुस मध्यप्रदेश से खरीदना एवं करोड़ा गाँव के मुनेन्द्र सिंह जाट एंव मनजीत सिंह जाट से लड़ाई झगड़ा होने पर मुनेन्द्र सिंह जाट एंव मनजीत सिंह जाट का मर्डर करने के लिये ले जाना बताया है। गिरफ्तार आरोपियों के सम्बन्धित थानों से आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी प्राप्त की गई तो आरोपी विकास के खिलाफ हरियाणा के कैथल जिले में एनडीपीएस एक्ट, मारपीट, बलवा व नकबजनी जैसे पांच प्रकरण दर्ज है, आरोपी मानू के खिलाफ आर्म्स एक्ट, मारपीट, बलवा आदि अपराध के दो प्रकरण दर्ज है एवं आरोपी अंकित के खिलाफ आर्म्स एक्ट के एक प्रकरण दर्ज है।
दो अवैध पिस्टल मय मैग्जीन व 15 जिंदा कारतूस अल्टो कार सहित जब्त। हरियाणा के तीन आरोपी गिरफ्तार। आरोपी उनके गांव के दो लोगो का मर्डर करने के लिए खरीद कर लाए अवैध पिस्टल।
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023