Download App from

Follow us on

कार में अवैध अफीम तस्करी करते पंजाब होमगार्ड हैडकानि. सहित दो आरोपी गिरफ्तार, 08 किलो 240 ग्राम अफीम व कार जब्त


दर्शन न्यूज़ चित्तौड़गढ। जिले की सदर निम्बाहेड़ा पुलिस ने शनिवार को नाकाबंदी के दौरान अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए एक कार में अवैध रूप से परिवहन की जा रही 08 किलो 240 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर पंजाब होमगार्ड के हैडकानि. सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त व परिवहन एवं भण्डारण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के तहत एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनीप्रसाद के मार्गदर्शन में थानाधिकारी विरेन्द्रसिंह पु.नि के निर्देश पर शनिवार को भगवत सिंह उप निरीक्षक इंचार्ज थाना सदर निम्बाहेडा मय जाप्ता द्वारा नीमच – चित्तौड़गढ़ हाईवे पर नाकाबन्दी की जा रही थी। नाकाबन्दी के दौरान नीमच की तरफ से एक कार आई जिसको संदिग्ध प्रतीत होने पर रूकवाकर चैक किया तो कार की डिग्गी में 08 प्लास्टिक की थैली में कुल अवैध अफीम 08 किलो 240 ग्राम मिली। जिसे जब्त कर अवैध अफीम परिवहन करने वाले वाहन चालक पंजाब होमगार्ड हैड कानि. झण्डुवाला थाना गुरू हरसाय जिला फिरोजपुर (पंजाब) निवासी हरजिन्द्रसिंह पुत्र अजायबसिंह उर्फ अजीबसिंह प्रजापति एंव उसके साथी फताकेरा थाना लम्बी जिला मुक्तार साहिब (पंजाब) निवासी गुरलाभसिंह पुत्र इन्द्रसिंह मजवी सिख को अवैध अफीम परिवहन करने के आरोप में गिरफतार किया गया। गिरफतारशुदा आरोपियों से अवैध अफीम खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही करने वाली टीम
भगवतसिंह उ.नि. मय कानि जीवनलाल, जगदीशचन्द्र, घनश्याम, कैलाशचन्द, रणजीत कुमार व चालक महावीरसिंह।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल