दर्शन न्यूज़ चित्तौड़गढ़। डीएसटी व गंगरार थाना पुलिस ने शनिवार तड़के गंगरार थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बोलेरो गाड़ी में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 179.500 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा व एक पिस्टल सहित बोलेरो को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है |पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में अपराध नियंत्रण के लिए समस्त थानाधिकारियों व डीएसटी को अवैध मादक प्रदार्थो की तस्करी करने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये | इसी क्रम मे डीएसटी की सूचना पर डीएसटी व गंगरार थाना पुलिस द्वारा गंगरार थाना के जवासिया रेलवे फाटक से आगे रोड पर नाकाबंदी की जा रही थी | नाकाबंदी के दौरान जवासिया की तरफ से तेज गति से आती हुई एक संदिग्ध बोलेरो कार दिखाई दी, जिसे पुलिस टीम ने रुकवाने का प्रयास किया | बोलेरो चालक ने पुलिस को देखकर गाड़ी को तेज गति से भगाने का प्रयास किया जिससे गाड़ी असंतुलित होकर रोड के किनारे उतर गई | गाड़ी में चालक के पास वाली सीट पर बैठा एक व्यक्ति निकलकर रेलवे पटरियों की तरफ भागा, जिसका पुलिस टीम के कुछ सदस्यों ने पीछा किया, किंतु रात का समय होने के कारण वह भागने में सफल रहा | पुलिस टीम ने गाड़ी के पास जाकर देखा तो गाड़ी की चालक सीट व स्टेरिंग के बीच फंसा हुआ एक व्यक्ति मिला जिसे बाहर निकाल कर नाम पता पूछा तो अपना नाम भीलों का बगड़िया पुलिस थाना मसूदा जिला ब्यावर निवासी 50 वर्षीय दिलीप सिंह पुत्र देवी सिंह रावत होना बताया | चालक ने पुलिस की पूछताछ में भागने वाले व्यक्ति का नाम बर पुलिस थाना बर जिला ब्यावर निवासी गोपाल रावत होना बताया | गाड़ी में कोई संदिग्ध वस्तु होने की पूर्ण संभावना होने पर पुलिस टीम ने नियमानुसार गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी के अंदर 10 प्लास्टिक के काले रंग के कट्टों में भरा हुआ डोडा चूरा मिला तथा चालक की तलाशी में उसकी पेंट की जेब में एक अवैध देशी पिस्टल मिली | जिस पर पुलिस ने चालक से पिस्टल व डोडा चूरा को अपने कब्जे रख परिवहन करने सम्बंधित अनुज्ञा पत्र/ लाइसेंस के बारे में पूछा तो किसी भी प्रकार का दस्तावेज नहीं होना बताया | जिसपर पुलिस टीम ने अवैध डोडा चूरा का नियमानुसार वजन किया तो कुल वजन 179.500 किलोग्राम हुआ | पुलिस ने उक्त डोडा चूरा व पिस्टल को जब्त कर चालक दिलीप सिंह को गिरफ्तार व भागने वाले व्यक्ति को नामजद कर लिया | उक्त समस्त कार्यवाही में डीएसटी के हैड कांस्टेबल भुपेंद्र सिह, कांस्टेबल मुनेन्द्र व अजय की महत्वपूर्ण भूमिका रही। ्पुलिस थाना गंगरार पर चालक व भागने वाले आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है |
*उक्त कार्यवाही में निम्न टीम ने सहयोग किया*
गोरधन सिंह भाटी प्रभारी जिला विशेष टीम , श्याम सिंह उ.नि., गगन कुमार प्रोबेशनर उ.नि. थाना गंगरार, हैड कानि. धर्मेंद्र सिंह, लेहरी लाल, कॉन्स्टेबल ललित सिंह, चन्द्रकरण सिंह, राजदीप सिंह, राधेश्याम, दुर्गाराम, दिनेश, कुंजीलाल व भेरूलाल।
करीब 180 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा व पिस्टल सहित बोलेरो जब्त, चालक गिरफ्तार, डीएसटी की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023