Download App from

Follow us on

01 किलोग्राम अवैध अफीम सहित तीन आरोपी गिरफ्तार


दर्शन न्यूज़ ‌चित्तौड़गढ़। कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने शनिवार को रात्रि को पैदल जा रहे तीन युवकों से 1 किलोग्राम से अधिक अवैध अफीम जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी बीकानेर जिले के रहने वाले है।
पुलिस पुलिस श्री राजन दुष्यन्त ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त व परिवहन करने वाले के खिलाफ कार्यवाही के तहत एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी चित्तौडगढ करणसिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी अध्यात्म गौतम मय जाप्ता कानि. हरफुल, राजेश, सद्दाम व मुकेश कुमार द्वारा शनिवार को रात्री को शहर में गश्त की जा रही थी। इसी दौरान ईनाणी रेजीडेन्सी के सामने तीन युवक जो पुलिस जाप्ता को वर्दी में देखकर भागने लगे। जिनको डिटेन कर नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम बीकानेर जिले के चक विजय सिंह पुरा (चकड़ा) पुलिस थाना कोलायत निवासी 22 वर्षीय दिनेश पुत्र मांगीलाल धायल विश्नोई होना बताया जिसके कंधे पर पीछे की तरफ एक काले रंग का पिट्ठू बैंग लटकाये हुऐ मिला। दूसरे ने अपना नाम बीकानेर जिले के चक 2 जीएसएमआर गोडू पुलिस थाना बज्जू निवासी 22 वर्षीय मनोज पुत्र मांगीलाल बेनिवाल बिश्नोई व तीसरे ने अपना नाम बासी बरसिंहसर पुलिस थाना देशनोक हाल बंगला नगर कच्ची बस्ती बीकानेर पुलिस थाना नया शहर निवासी 21 वर्षीय भागीरथ पुत्र भवरलाल सियाग जाट होना बताया। दिनेश विश्नोई के बैग को चेक करने पर उसमें प्लास्टिक की थैली में 1 किलो 05 ग्राम अवैध अफीम मिली। जिसको दिनेश विश्नोई ने स्वयं तथा साथी मनोज विश्नोई व भागीरथ जाट द्वारा सामलाती रूप से बराबर रूपये देकर खरीद कर लाना व बीकानेर की तरफ ले जाना बताया। उक्त अवैध अफीम को जप्त कर तीनो आरोपियों दिनेश विश्नोई, मनोज विश्नोई व भागीरथ जाट को गिरफतार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पुछताछ व अनुसंधान जारी है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल