गंगरार(चंद्र प्रकाश धोबी)। अंडर-19 राजस्थान बॉल बैडमिंटन राज्य स्तरीय बालक-बालिका वर्ग की प्रतियोगिता के लिए ट्रायल सोमवार को भटवाड़ा कला गंगरार में होगी।
राजस्थान बॉल बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं जिला बॉल बैडमिंटन अध्यक्ष प्रवीण टाक ने बताया कि राजस्थान बॉल बैडमिंटन असोसिएशन के तत्वावधान
में दिनांक 25 8 2023 से 27 8 2023 तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हनुमानगढ़ में आयोजित होगी इसके लिए जिले की टीम के लिए ट्रायल सुबह 10:00 बजे भटवाड़ा कला,स्कूल मैदान में होगी । ट्रायल जिला उपाध्यक्ष संजय शर्मा एवं कोच मुकेश खटीक , श्यामलाल शर्मा द्वारा ली जाएगी। जिला बॉल बैडमिंटन सचिव मुकेश खटीक ने बताया 2001 के बाद जन्म लेने वाले बालक -बालिका खिलाड़ी ही इस प्रतियोगिता के लिए ट्रायल देंगे । चयनित खिलाड़ी बालक बालिका राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हनुमानगढ़ के लिए प्रस्थान करेगी । जिला टीम को खेल किट हवलदार जगदीश भाट द्वारा स्पॉन्सर की जाएगी l