भदेसर(शेलेन्द्र जैन)। क्षेत्र के अमरपुरा कस्बे में शनिवार को बिजली के तारों में उलझ कर करंट लगने के कारण एक बंदर की मौत हो गई जिस पर ग्रामीणों ने बंदर की शव यात्रा निकालकर उसका अंतिम संस्कार किया।
कस्बे के विकास गिरी ने जानकारी देते हुए बताया कि भदेसर चित्तौड़ मुख्य सड़क से अमरपुरा की ओर जाने वाले रास्ते के यहां पेड़ के बीचो बीच विद्युत तार निकल रहे हैं। पेड़ पर इधर उधर जाने के दौरान यह बंदर इन तारों में उलझ गया और उसके करंट आ गया जिसके कारण इसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर भी आरोप लगाया कि यदि वह इन पेड़ों की सही समय पर कटिंग कर लेते तो आज यह हादसा नहीं होता। बंदर की मृत्यु की सूचना ग्रामीणों को मिलने पर ग्रामीण जन मौके पर पहुंचे एवं विधि विधान के साथ बंदर की शव यात्रा निकाली तथा उसका अंतिम संस्कार किया गया।