चिकारड़ा (राजमल सोलंकी)। साधु मार्गी शान्त क्रान्ति संघ के स्वाध्याय संघ से प्रयूषण पर्व की आराधना करवाने हेतु चित्तौड़गढ़ से आए सवध्याई लक्ष्मीलाल खेरोदिया, प्रेमलता खेरोदिया धर्म आराधना करवाने हेतु कस्बे के समता भवन में नित्य विभिन्न विषयों पर प्रवचन कर रहे।
इस दौरान दान की महिमा बताई संगम ग्वाला ने खीर का दान देने से अगले जन्म में साली भद्र के रुप में जन्म लिया एवं एक दान मात्र से भारी रिद्धि सिद्धि पाई।
मंत्री राजमल बोहरा ने बताया की उनकी प्रेरणा से तपस्याओ का ठाठ लगा हुआ है। परी छाजेड़ ने सात उपवास के पछखान लिए। मोनू सोनी गुनगुन सुरेश कुमार जैन इन्होंने बेले तप के पच्छान लिए। संघ के कोषाध्यक अशोक कोठारी ने बताया की छोटे बालक बालिकाओं द्वारा भिक्षु दया की जाएगी। सोमवार को क्षमापर्व मनाया जाएगा। तपश्वियो का संघ द्वारा बहुमान किया जाएगा। तीन चार साल की तीन बालिकाओं ने प्रतिक्रमण सूत्र याद किया।