दर्शन न्यूज़। शनि महाराज आली @ गजेंद्र सिंह राणावत कपासन। चित्तौड़गढ़ जिले के मिश्रो की पिपली में सावन सोमवार के साथ ही नाग पंचमी का पर्व मनाया गया तथा सभी मुर्तियो का शुद्धिकरण कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ही हवन पूजन किया गया।
भोपा जी गोपी लाल बंजारा ने बताया कि सभी आसपास के ग्रामीणों की ओर से तेजाजी महाराज को छप्पन 56 भोग लगाकर आरती के बाद 56 प्रकार मिठाइयों का भोग लगाया गया और इसका प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरित किया गया।