दर्शन न्यूज़। शनि महाराज आली@ गजेंद्र सिंह राणावत कपासन : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश अनुसार विधानसभा चुनाव हेतु राजस्थान प्रदेश कमेटी के सचिव एवं कपासन विधानसभा प्रभारी मुस्ताक खान मुख्य अतिथि एवं जिला कांग्रेस चित्तौड़गढ़ अध्यक्ष भेरूलाल चौधरी की अध्यक्षता में कपासन ए और बी ब्लॉक कांग्रेस की मीटिंग कपासन हर्षित पैलेस में रखी गई उसमें लगभग 37 उम्मीदवारों के आवेदन जमा हुए।
कपासन नगर अध्यक्ष शंकर लाल प्रजापत ने बताया कि कपासन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों से आवेदन लिया गया और चुनाव लड़ने और भाजपा को हराने के लिए अपने-अपने
विचार रखे। जिला अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं पदाधिकारी जन प्रतिनिधियों से कांग्रेस को जीताने का आह्वान किया साथ ही कपासन को जिलाध्यक्ष का ताज सीट निकालने के लिए पार्टी हाई कमान ने कपासन को सौंपी है ।
जिलाध्यक्ष चौधरी ने बताया कि कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष की ताकत रखता है अनुशासन में रह कर अपनी ताकत को चुनाव में लगाए। कपासन विधानसभा प्रभारी मुस्ताक खान ने अपने उद्बोधन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशन में राजस्थान विधानसभा में प्रत्याशियों को आवेदन लेने हेतु यह मीटिंग रखी गई जो भी आवेदन या आएगा वह जिले एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी में पहुंचा दिया जाएगा जो जीताऊ उम्मीदवार होगा हुआ होगा इस बार उसी को टिकट दिया जाएगा और कार्यकर्ताओं से आहान किया की जिसको भी हाई कमान टिकट कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को दे उसे उम्मीदवार को जीता कर विधानसभा में भेजें। यही मैं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों से गुजारिश करता हूं। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ए रोशन जाट बी गोविंद गुर्जर पूर्व विधायक शंकर लाल बेरवा पूर्व प्रत्याशी आर जावा आनंदी राम खटीक पूर्व प्रधान नुकुल सिंह भाटी भेरूलाल पारीक कपासन विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष लोकेश जाट शीतल डाड पुरुषोत्तम टाक मांगीलाल सुखवाल मांगीलाल लोहार गिरिराज सिंह सीताराम अहीर गोपी लाल बेरवा गहरी लाल भील पवन शर्मा सहित सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता पदाधिकारी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
पूर्व विधायक शंकर लाल बैरवा, पूर्व प्रत्याशी आर डी जावा, पूर्व प्रत्याशी आनंदी राम खटीक, ग्राम पंचायत सुरपुर से गांधी दर्शन एवम मजदूर कांग्रेस प्रवक्ता रोशन लाल रैगर , एडवोकेट मांगी लाल बैरवा, पूर्व सरपंच कैलाश सालवी, लोकेश आर्य राशमी, सरपंच एवम ब्लॉक उपाध्यक्ष सीमा खटीक, गणेश लाल जाटोलिया कांकरवा, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवीलाल मेघवाल, मांगी लाल रेगर ,शान्ति लाल धोबी, राजकुमार खटीक रणजीत लोट, शंकर लाल बैरवा आरणी, दली चंद्र बैरवा, विदेश जीनगर, प्रकाश गवारिया, देवेंद्र सालवी, हीरू सालवी, कालू राम खटीक, माधव लाल बैरवा, भैरू लाल खारेलवा, सहित कईआवेदन प्राप्त हुए ।बैठक का संचालन सत्य प्रकाश व्यास ने किया ।