भदेसर(शेलेन्द्र जैन)। उपखंड मुख्यालय पर चल रही 108 में कार्यरत कर्मचारियों ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन पत्र भदेसर उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर को सौपा।
108 कर्मी शंकर लाल जाट और जितेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की 108 कर्मियों की पिछले काफी समय से विभिन्न मांगे चल रही है परंतु वर्तमान सरकार सभी विभागों में ठेका प्रथा मुक्त कर रही और वेतन भी अधिक दिया जा रहा है पर 108 कर्मी अल्प वेतन पर कार्य कर रहे हैं और 108 & 104 पर कुछ ध्यान नहीं दे रही है। इसके विरोध स्वरूप कल और आज पूरे प्रदेश के कर्मचारियों के द्वारा गाड़ियों पर काले झंडे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया और आगे कार्य मांगे नही मानी तो कार्य बहिष्कार भी किया जाएगा। साथ ही भदेसर उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर को अपनी मांगे बताई। उनकी मुख्य मांग यह है कि 108 कर्मियों की ठेका पर्था समाप्त कर संविदा कर्मी मानकर स्थाई किया जाए एवं विभिन्न मांगे जो पूर्व में लंबी चल रही है उन्हें शीघ्र सुना जाए और उनका जल्दी से निस्तारण किया जाए। इस दौरान 108 कर्मियों में राजेंद्र मेघवाल, जितेंद्र कुमार शर्मा, शंकर लाल जाट, शाहरुख खान, दौलत सिंह, घनश्याम सिंह, इब्राहिम खान आदि उपस्थित थे।