लसड़ावन। चंद्रयान 3 की चन्द्रमा पर सफल लेंडिंग की खुशी में लसड़ावन के ग्रामवासियों ने एक दूसरे को मिलकर बधाई दी व साथ ही इसरो की पूरी टीम को शुभकामनाएं दी।
सभी ग्रामवासी सायं 5:30 बजे से ही अपने अपने घर या उचित स्थान पर टी वी के सामने बैठकर सारी स्थिति को ध्यान पूर्वक देख रहे थे जैसे ही 6:04 मिनट पर चंद्रयान 3 की चंद्रमा पर लेंडिंग हुई अब एक दूसरे को बधाई देने अपने अपने घरों से बाहर आ गए।
मोदी का उद्बोधन-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उध्बोधन को भी ग्रामवासियों द्वारा ध्यान से सुना गया। मोदी के उद्धबोधन की एक बात सभीको बहुत ही पसंद आई वो थी – हमने अपनी पुरानी कहानियों में सुना था कि चंदा मामा दुर के,लेकिन अब चन्दा मामा दूर के नहीं,चन्दा मामा ट्यूर के है।
इस अवसर हिमांशु चावत मनीष जैन,राहुल टांक,पंकज टांक,अनिल माली,जगदीश सालवी,अनुराग माली,भेरू धाकड़,तिलक जैन,विपिन दास, पुष्कर डाँगी,नारायण धाकड़,राजु सेन,निर्मल कुम्हार,मनीष रेगर,कालु मेघवाल, प्रकाश माली,अनिल गायरी,भेरू खटीक,पिंटु मेघवाल, रवि एवं अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।