डूंगला। प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालयी प्रधानाचार्य सत्रारंभ वाकपीठ क्षेत्र के ऐलवा माताजी स्थित मालवीय लोहार समाज की धर्मशाला में संपन्न हुई।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गौतम दक थे। अध्यक्षता वाकपीठ के सचिव वरदी सिंह मीणा ने की। समापन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक गौतम दक ने कहा कि हमारा क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में अन्य क्षेत्रों से पीछड़ा हैं आप सभी के सहयोग से ऐसा प्रयास किया जाए कि हमारा क्षेत्र भी अग्रणी पंक्ति में खड़ा हो एवं आपके पास शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थी अपने विद्यालय के साथ पूरे क्षेत्र का नाम रोशन करें। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह भूरकिया ने गुरु की महिमा का वर्णन करते हुए हर समय सहयोग करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान डूंगला प्रधान प्रतिनिधि हीरालाल मीणा, भाजपा डूंगला मंडल महामंत्री पूरणमल अहिर सहित अतिथि मौजूद रहे जिनका वाकपीठ आयोजनों द्वारा साफा बंधवाकर स्वागत किया गया। वाकपीठ अध्यक्ष कालू लाल गुर्जर, शिक्षक नारायण लाल भील, मांगीलाल मेघवाल बिलोट, वरदी सिंह मीणा ने बताया कि वाकपीठ में कई नवाचारों सहित अन्य विषयों पर वार्ताएं की गई जो शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करेगी। संचालन शिक्षक धनराज गायरी द्वारा किया गया।