Download App from

Follow us on

ग्रामीण ओलंपिक खेलों का हुआ समापन

डूंगला। ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेलों का समापन मंगलवार को यहां पंचायत समिति परिसर में आयोजित किया गया।


समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गौतम दक थे। अध्यक्षता प्रधान बगदी बाई मीणा ने की। इस दौरान पूर्व प्रधान मुकेश खटीक, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह भुरकिया, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी छोटू दास स्वामी, सरपंच सोहनी देवी, तहसीलदार मदनलाल जटीया, विकास अधिकारी मामराज मीणा, प्रधान प्रतिनिधि हीरालाल, प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक धर्मेंद्र त्रिपाठी, समन्वयक श्यामम सिंह चौहान सहित अन्य मौजूद थे।

प्रारंभ में अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी छोटू दास स्वामी ने सभी का स्वागत किया।
इस मौके पर पूर्व विधायक गौतम दक ने कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए। जो खिलाड़ी यहां हारे हैं वह हताश न हो क्योंकि प्रतियोगिता में कोई न कोई एक तो हरता ही है और विजेता सिर्फ एक ही रहता है। उन्होंने कहा हारने वाली टीम अगली बार अच्छी तैयारी से खेले व पुनः जीत दर्ज करें। उन्होंने जीतने वाली टीमों को बधाई देते हुए कहा कि जिले ही नहीं राज्य में भी आप सभी अपना नाम रोशन करें। कार्यक्रम को मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने भी संबोधित किया। इस दौरान विजेता उप विजेता टीमों को मेडल व पारितोषिक प्रदान किए गए।
यहां आयोजित प्रतियोगिताओं में कबड्डी में आलोद प्रथम व देलवास द्वितीय, फुटबॉल में डूंगला प्रथम व बिलोदा द्वितीय, क्रिकेट में मंगलवाड़ प्रथम, करसाना द्वितीय, वॉलीबॉल में अरनेड़ प्रथम व ईडरा द्वितीय, शूटिंग बॉल में नंगावली प्रथम आलोद द्वितीय रहे। महिला वर्ग में खोखो में किशन करेरी प्रथम व करसाना द्वितीय, कबड्डी में मोरवन प्रथम लोठीयाना द्वितीय, रस्साकशी में नंगावली प्रथम व सेमलिया द्वितीय, वॉलीबॉल में अरनेड़ प्रथम व ईडरा द्वितीय रहे। कार्यक्रम में सहायक मुख्य निर्णायक राजेंद्र सिंह सारंगदेवोत सहित क्षेत्र भर के शारीरिक शिक्षक एवं अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन भगवती लाल बाबेल ने किया।

RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल