Download App from

Follow us on

यस बैंक की वी.सी. कंपनी के कलेक्शन कर्मचारी से लूट के मामले में वांछित बाल अपचारी डिटेन, बालक से घटना में प्रयुक्त एक अवैध पिस्टल जब्त, लूट मामले में पांच आरोपी पहले से गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़। यस बैंक की वी.सी. कमल फिन कैप प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी में कार्यरत कर्मचारी से कलेक्शन के 86,345 रूपये की लूट करने की घटना के मामले में कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने प्रकरण में वांछित विधी से संघर्षरत बालक को बुधवार को डिटेन कर बालक की सूचना पर घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल को जब्त कर लिया है। मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि 04 जुलाई को यस बैंक की वीसी कमल फिन कैप प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी का कर्मचारी भदेसर तहसील के भावनात की खेडी निवासी सूर्यभान सिंह पुत्र बलवन्त सिंह राजपूत बडौली घाटा, नबाबपुरा, मेवासा की ढाणी, अरनोदा से कलेक्शन करके आते समय बडौली घाटा व करथाना के बीच मे अज्ञात व्यक्तियो ने मिलकर उसे मोटर साईकिल से गिरा मारपीट कर कलेक्शन किया हुआ 86,345 रूपयों से भरा बैग लूट ले जाने का प्रकरण कोतवाली निम्बाहेड़ा पर दर्ज हुआ था, जिसमे पुलिस ने आरोपी मूलतः जम्मू कश्मीर के गुलजारपुर बुलबुल नोगांवा थाना जागलात मण्डी जिला अनन्तनाग वर्तमान में मध्यप्रदेश के ढिकरिया अभिनन्द नगर थाना कोतवाली मन्दसौर निवासी 23 वर्षीय बशीर उर्फ कश्मीरी पुत्र बशीर अहमद परे सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। घटना में प्रयुक्त पिस्टल व वांछित एक नाबालिग की तलाश शेष थी।
मामले में शेष विधि से संघर्षरत बालक को बुधवार को डिटेन कर बालक की सूचना पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल जब्त की गई।
*पुलिस टीम :-*
थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर मीणा पु.नि., एएसआई धुड़ाराम, हैड कानि. हरविन्द्र सिंह, कानि. अमित, हेमन्त व विजय|

RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल