Download App from

Follow us on

सामाजिक न्याय यात्रा 2023 का गंगरार में बाबा साहेब के जयघोष के साथ स्वागत

गंगरार। राजस्थान में अनुसूचित जाति अधिकार अभियान राजस्थान की ओर से निकाली जा रही सामाजिक न्याय यात्रा 2023 का अंबेडकर सर्किल गंगरार पर बाबा साहेब के जयघोष के साथ स्वागत अभिनंदन किया गया ।

हक है, खेरात नहीं  उद्घघोष के साथ जोबनेर नागौर से प्रारंभ हुई यात्रा कई जिलों में होती हुई गंगरार पहुंची । यह यात्रा एक दलित एजेंडे को लोगों के मध्य ले जारी है । विभिन्न जगहों पर होने वाले सवादो में व्यापक विचार विमर्श किया जा रहा है। राज्य भर से प्राप्त सुझावों को इसमें शामिल करके विभिन्न राजनीतिक दलों के चुनावी घोषणा पत्रों में अनुसूचित जाति वर्ग के मुद्दों को शामिल करवाया जाएगा। गंगरार पहुंचने पर यात्रा में शामिल यात्रा के सयोजक पूर्व आईपीएस सत्यवीर सिंह, सहआयोजक प्रख्यात समाजसेवी भंवर मेघवंशी विनोद वर्मा और आजाक प्रदेश प्रतिनिधि सुरेश खोईवाल ने संविधान शिल्पी डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को माल्यार्पण कर यात्रा के उद्देश्य से उपस्थित जन समुदाय को परिचित करवाया । स्वागत समारोह में सरपंच सुखराज सालवी, चांदमल खटीक, राजकुमार सालवी, राजकुमार छापरवाल, भूपेंद्र सालवी, गोविंद सिंघोला, और राजू सालवी, घनश्याम रेगर, रतन रेगर, भीम मोची कैलाश सालवी, दिनेश धोबी, भंवर सालवी, कुणाल राव,भेरूलाल गंधर्व,सीपी बिलवाल योगेश सालवी, संजय सालवी सहित कई लोग उपस्थित थे ।

RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल