Download App from

Follow us on

ठगी पीड़ित कंपनियों एवं कोऑपरेटिव सोसाइटी से पीड़ित निवेशको ने की Buds Act 2019 कानून की मांग

चित्तौड़गढ़। ठगी कंपनियों एवं क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी व चिटफंड कंपनियों एवं मल्टी स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के पीड़ित निवेशको की एक सामूहिक बैठक शुक्रवार को जनसुनवाई केंद्र चित्तौड़गढ़ पर रखी गई।


इसमें चित्तौड़गढ़ जिले के विभिन्न क्षेत्र कपासन राशमी गंगरार निंबाहेड़ा प्रतापगढ़ छोटी सादड़ी बड़ी सादड़ी बेगू बस्सी चितौड़गढ़ शंभूपुरा सांवलिया जी भादसोडा सिंहपुर बड़ोदिया आदि क्षेत्र से निवेशकों की एक मीटिंग आयोजित हुई। ठगी पीड़ित जमा करता परिवार (जप तप ) के अध्यक्ष के सुरेंद्र चंद्र कुम्हार एवं उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सुराणा एवं सुनील कुमार टॉक ने बताया की इन क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी एवं चित फंड कंपनियां एवं मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी आम आदमी का पैसा ने अपने उज्जवल भविष्य को देखते हुए पैसा जमा करवाया था आज सरकार द्वारा इन कंपनियों पर पाबंदी लगाकर बंद कर दिया गया और आम जनता का पैसा इन कंपनियों में डूबता हुआ नजर आ रहा है। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार ने बर्ड्स एक्ट Buds Act 2019 मे इस कानून लागू किया था ठगी पीड़ित जमा करता परिवार चित्तौड़गढ़ द्वारा इस कानून को लागू करने के लिए जिला उपखंड अधिकारी एवं जिला कलेक्टर के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम से ज्ञापन दिया। जिला कलेक्टर महोदय ने बताया कि आपका यह ज्ञापन आगे भेजा जाएगा और इस पर में उचित कार्रवाई करके जिले में इस Buds Act 2019 कानून को लागू करने का पूरा प्रयास करूंगा।


इसके बाद ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार द्वारा चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद सी.पी. जोशी को ज्ञापन दिया गया। इसके माध्यम से गृह मंत्री अमित शाह को अवगत कराया गया और चित्तौड़गढ़ जिले के लोकसभा क्षेत्र में बर्ड्स एक्ट 2019 को लागू कर समस्त कंपनियों के ठगी पीड़ित निवेशकों का भुगतान सुनिश्चित करने के लिए विषय संज्ञान में लिया गया।

RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल