गंगरार(चंद्र प्रकाश धोबी)। राज्य सरकार की शिक्षा नीति के अनुसार प्रत्येक विद्यालय में बालक बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए स्काउटिंग गाइडिंग महत्वपूर्ण सह शैक्षिक गतिविधि है। यह प्रत्येक विद्यालय में प्रारंभ होनी ही चाहिए। विभाग ने इस कार्य को गति देने के लिए स्थानीय संघ सचिव को सप्ताह में दो दिन विजिट करने के आदेश प्रसारित किए हैं। इसी के तहत स्थानीय संघ सचिव भूरालाल शर्मा ने आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगरार, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंवालिया में विजिट कर विद्यालय मे बैठक कर स्काउट गाइड गतिविधि प्रारंभ करने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान की ।
कुंवालिया पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी व प्रधानाचार्य हीरालाल सैनी ने सभी विद्यालयों को स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधि प्रारंभ करने के निर्देश प्रदान किये । इस अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय के इंचार्ज दिनेश शर्मा वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक ललित सिंह सहित विद्यालय परिवार तथा पंचायत के अधीन विद्यालयों के प्रभारी उपस्थित थे।