गंगरार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यालय प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन।
गोविन्द धोबी ने बताया कि महाविद्यालय को खुले हुए 4 वर्ष हो चुके हें परंतु अध्ययनरत विद्यार्थियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता हें। तथा महाविद्यालय में कला वर्ग के अलावा अन्य अतिरिक्त विषय वर्ग भी खोला जाए, महाविद्यालय में अध्यापकों की पूर्ति पूर्ण हो, महाविद्यालय भवन निर्माण भी जल्द से जल्द किया जाये। उपरोक्त मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगा। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष लखन पंचोली, लक्ष्यराज सिंह, कुनाल व्यास, शिव लाल जाट, नंदलाल रेबारी, क्रितेश दाधीच, प्रहलाद जाट, बनवीर सिंह, कृष्णपाल सिंह व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे