Download App from

Follow us on

लायंस क्लब गोल्ड का गठन

चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज़, रेखा खाबिया।
निंबाहेड़ा नगर में लायंस क्लब इंटरनेशनल की नवीन इकाई लायंस क्लब गोल्ड का गठन हुआ, जिसे इंटरनेशनल द्वारा डिस्ट्रिक 3233 E2 क्लब नंबर 155802 दिया गया ।
क्लब के चार्टर सदस्य सत्यप्रकाश जेथलिया ने बताया कि क्लब का गठन 35 सदस्यों के साथ हुआ ।
नवीन क्लब में अध्यक्ष शांतिलाल मारू व सचिव मोहसिन अहमद , कोषाध्यक्ष महेश गोयल को मनोनीत किया गया।
नवीन क्लब की प्रथम सभा कंचन रिसोर्ट पर अध्यक्ष शांतिलाल मारू की अध्यक्षता में आयोजित हुई ।
सभा की शुरुआत मां सरस्वती व सर मेल्विन जॉन्स की तस्वीर पर फूल माला पहनाकर एवं दीप प्रज्वलन कर की गई ।
इसके बाद सभी सदस्यों का परिचय के साथ उपरना ओढा कर स्वागत किया गया तथा आगामी समय में क्लब द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों के लिए सभी सदस्यों से नवाचार किया गया सभा का संचालन लायन कैलाश लढ़ा द्वारा करतें हुए सभी नवीन सदस्यों को भविष्य में क्लब द्वारा किए जाने वाले सेवा कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई।
इस दौरान क्लब के वरिष्ठ लायन गोपाल लाल नरेडी,लायन डॉ.आर.आर. विश्नोई, लायन दिलीप कुदाल, लायन विक्रमादित्य खेरोदिया, लायन रवि दशोरा,लायन दीपक लढा, लायन संजय शारदा, लायन अनिल धुत,लायन जगदीश राजोरा, लायन योगेश कुमावत, लायन तेजिंदर पाल सिंह, लायन दीपक सोनी, लायन दीपक खटोड़, लायन हीरानंद लालवानी, लायन प्रहलाद दशोरा,लायन, राजकुमार अग्रवाल, लायन नितेश शर्मा, लायन डॉ.कैलाश चारण लायन कुलदीप अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित थे।

Sanjay Khabya
Author: Sanjay Khabya

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल