भदेसर(शेलेन्द्र जैन)। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत श्रेष्ठ कार्य करने वाले स्वयंसेवी शिक्षक एवं साक्षरता प्रेरकों का ब्लॉक स्तरीय सम्मान समारोह श्री माणिक्य लाल वर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भदेसर में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हेमंत कुमार जोशी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
ब्लॉक साक्षरता समन्वयक योगेश कुमार भोजवानी ने बताया कि सीबीईओ सुनील कुमार सालवी के निर्देशन में ब्लॉक के समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालय पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले स्वयंसेवी साक्षरता प्रेरकों एवं शिक्षकों को श्रेष्ठ कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। नोडल प्रधानाचार्य शंभू लाल शर्मा एवं उप प्राचार्य प्रेम सिंह सिसोदिया विशिष्ट अतिथि थे। स्वागत उद्बोधन आरपी नारायण सिंह ने दिया। आभार व्याख्याता घीसालाल मेघवाल ने जताया। इस अवसर पर प्रेरक शिक्षक महेश कुमार शर्मा,पुष्पा गर्ग ,मुकेश कुमार जाट,भेरूलाल गायरी सहित स्वयंसेवी साक्षरता प्रेरक उपस्थित रहे।