दर्शन न्यूज़ शनि महाराज आली रिपोर्टर गजेंद्र सिंह राणावत कपासन।
मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शनिधाम श्री शनि महाराज आली का चतुर्दशी मासिक भंडार से 27 लाख 80 हजार 217 रूपये की नगद राशि प्राप्त हुई कार्यकरिणी केमटी के सचिव कालू सिंह ने बताया अध्यक्ष छगन लाल गुर्जर उपाध्यक्ष सत्यनारायण जाट संरक्षक नरेंद्र पाल सिंह कोषाध्यक्ष देवीलाल गाडरी मौजूद रहे बुधवार सुबह मुख्य मंदिर नवग्रह मंदिर तेल कुण्ड के खोल गए श्रद्धा पात्रों विधि विधान पूजा अर्चना करके खुले गए दानपात्र से 27 लाख 80 हजार 217 रूपये भण्डार से भेंट राशि निकलीं शेष चिल्लर गिनाना बाकी है इधर चतुर्दशी बुधवार मिलने से रामदेवरा चारभुजा कांकरोली नाथद्वारा जाने वाले श्रद्धालुओं का दिनभर तांता लगा रहा सदस्य मौजूद रहे गोपाल सुथार रतन सुथार भगवान गाडरी भैरू गाडरी पुर्व अध्यक्ष मदन सिंह पंवन सांखला मांगीलाल कीर नारायण लोंदा कालूराम कीर देवी सिंह चारण गोर्धन सिंह गणेश जाट व कमेटी के कर्मचारी नारायण सिंह लाल सिंह किसन सिंह नरेंद्र विजयवर्गीय पहलाद वैष्णव हीरा दास वैष्णव मुकेश गाडरी आदी मौजूद रहे हे