Download App from

Follow us on

जोधपुर जिले का 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश मंगलवाड़ थाना पुलिस व सीआईडी जयपुर की टीम ने किया डिटेन

दर्शन न्यूज़ चित्तौड़गढ़ । जोधपुर जिले के बिलाड़ा थाने पर मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में तीन साल से फरार 25 हजार रुपये के इनामी वांछित आरोपी को मंगलवाड़ थाना पुलिस ने सीआईडी जयपुर की टीम के संयुक्त प्रयास से गुरुवार को डिटेन किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में विभिन्न प्रकरणों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। इसी क्रम में सीआईडी जयपुर के एएसआई बनवारी लाल, कांस्टेबल जितेंद्र व मंगलवाड़ थाना के कांस्टेबल छोगा लाल व मनोज कुमार द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए जोधपुर जिले के बिलाड़ा थाने में एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में पिछले तीन साल से फरार 25 हजार रुपए के इनामी वांछित अपराधी भीमगढ़ थाना राशमी निवासी 50 वर्षीय रतनलाल पुत्र शंकर लाल जाट को डिटेन किया गया है। इसके संबंध में संबंधित थाना द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल