Download App from

Follow us on

नगदी व अन्य दस्तावेज से भरा बैग चोरी का खुलासा, एक गिरफ्तार, एक बाल अपचारी डिटेन


दर्शन न्यूज़ चित्तौड़गढ़। शहर की कृषि उपज मण्डी से दुकान के काउंटर पर रखा नगदी व दस्तावेजों से भरा बैग चोरी का खुलासा करते हुए सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने एक आरोपी गिरफतार को गिरफ्तार किया है, वहीं एक बालअपचारी को भी डिटेन किया है। आरोपी से चोरी का माल बरामद कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त साहब ने बताया कि 13 सितम्बर को चित्तौड़गढ़ की कृषि उपज मंडी के एक दुकान काउंटर पर रखे बेग जिसमें लगभग 13000/रुपये नगद, चैकबुक, 2 एटीएम कार्ड व अन्य दस्तावेज थे, जिसे अज्ञात बदमाश चुरा ले जाने के मामले में थानाधिकारी सदर चितौडगढ भवानीसिंह पु.नि. के सुपरविजन में हेड कानि. मन्जीतसिंह, जगदीषचन्द्र, कानि. बलवन्तसिंह, भजनलाल व हेमवृतसिंह द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपी मध्यप्रदेश के कंडिया सासी थाना बोडा जिला राजगढ निवासी 22 वर्षीय अनिकेष सिसोदिया पुत्र सुभाषचन्द्र सिसोदिया सांसी को गिरफतार किया है। वहीं मामले में एक बालअपचारी को भी डिटेन किया गया है। पुलिस पुछताछ के बाद मामले में चोरी का माल रुपये व चैक बुक, आधार कार्ड जब्त किये गये है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल