शहर की कृषि उपज मण्डी में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक बाल अपचारी को भी डिटेन किया। दोनों ने उपज मंडी के एक दुकान के काउंटर से नकदी और डॉक्यूमेंट्स से भरा बैग चोरी किया था। पुलिस ने आरोपी से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है। दोनों ही शहर में अलग-अलग जगहों पर घूमते हुए सीसीटीवी कैमरे में दिखे। पूछताछ करने पर दोनों ने चोरी करना स्वीकार किया। मामला सदर थाना क्षेत्र का है।
एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि 13 सितंबर को कृषि उपज मंडी के एक दुकान के काउंटर पर रखा बैग चोरी हो गया था। उसमें 13 हजार रुपए कैश, चेकबुक, दो एटीएम कार्ड और अन्य डॉक्यूमेंट्स थे। सूचना मिलते ही थानाधिकारी भवानी सिंह के सुपरविजन में एक टीम का गठन किया गया।
सीसीटीवी फुटेज और अन्य साधनों से लगाया पता
टीम ने शहर में लग रहे सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल कॉल डिटेल और बीटीएस के आधार पर तलाश की गई। इस दौरान दो संदिग्ध युवक नजर आए। शहर के अलग अलग क्षेत्रों में दोनों घूमते नजर आए। जिसके बाद दोनों को डिटेन कर थाने में लाया गया। यहां पूछताछ करने पर दोनों ने चोरी करना स्वीकार किया।
एमपी से आए थे दोनों आरोपी
थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि आरोपी राजगढ़, एमपी निवासी अनिकेश (22) पुत्र सुभाष चंद्र सिसोदिया सांसी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से बैग बरामद कर लिया गया। वहीं, आरोपी के साथ एक बाल अपचारी भी था जिसे डिटेन किया गया। जानकारी में आया कि दोनों एमपी से चोरी के उद्देश्य से ही चित्तौड़गढ़ आए थे। इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल मंजीत सिंह, जगदीश चंद्र, कांस्टेबल बलवंत सिंह, भजन लाल और हेमवृत सिंह शामिल रहे।