राजस्थान में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है। बीते तीन दिन से राजस्थान के अलग-अलग जिलों में हो रही तेज बारिश से प्रदेश के 5 बड़े बांध ओवरफ्लो हो गए हैं। वहीं, 10 से ज्यादा जिलों में फसलें चौपट हो गई हैं।आज सुबह 8 बजे तक बांसवाड़ा में सबसे ज्यादा साढ़े 7 इंच तक बारिश हो चुकी है। यहां बारिश के चलते हुए हादसों में 5 लोगों की मौत भी हो गई।
इधर, मौसम विभाग ने आज 6 जिलों में भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए रेड और ओरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, डूंगरपुर का बेणेश्वर धाम माही डैम के गेट खोलने के बाद टापू बन गया है। यहां मौजूद 50 लोग रास्ता बंद होने से फंस गए हैं।