कानोड़(भरत जारोली)। पर्वाधीराज पर्युषण पर्व के सातवें दिन सोमवार की दोपहर क्षेत्र में हुई अच्छी बरसात के लिए भगवान इन्द्र का आभार व्यक्त करते हुए फुहारों के बीच केसरिया जी जैन मंदिर में नवकार महामंत्र के जाप के साथ स्नात्र पूजा का आयोजन किया गया।
लाभार्थी कोमल गदिया, अशोक कुमार महावीर दक एवं सुन्दर लाल भानावत परिवार की ओर से नवकार महामंत्र जाप के साथ स्नात्र पूजा का आगाज किया गया। भरत जारोली ने केसरिया जी की प्रतिमा को रजत की व पुजारी अम्बा लाल ने नाकोड़ा भैरव की प्रतिमा को कापुस (रूई) की अंगरचना कर भव्य अंगी धरायी। पूजा के दौरान परमात्मा तीर्थंकर आदिनाथ, नेमिनाथ, शांतिनाथ, पार्श्वनाथ एवं वीरप्रभू को पुष्पांजलि अर्पित की गई। पूजा के मध्य में परमात्मा को रिझाने प्रशन्न करने के लिए इन्द्र मल महात्मा, उदय सिंह महेता, गणेश लाल महात्मा, शांति लाल धींग, जवाहरलाल नागोरी, कालू लाल महात्मा, पुजारी अम्बा लाल , भूपेश महात्मा, कालुलाल बाबेल,भरत जारोली, दिलीप बाबेल, भूपेश मोदी आदि भक्तों ने वाद्ययंत्र की मधुर ध्वनि के साथ – कभी वीर बनके कभी महावीर बनके चले आना जी प्रभु जी चले आना ……., थारी काया रो गुलाबी रंग उड़ जासी रे, फीको पड़ जासी रे सांझ पड्या सूरज ढल जासी रे ……, धर्म कमाई कर ले रे भाई थारी धर्म कमाई साथे जा सी बाकी सब यहीं रह जासी रे मारा भाई गुण री जोड़ी ना मिले रंग सू तो रंग मिल जाए भाई मारा ……आदि भजनों की प्रस्तुति दे समा बाधंते हुए वातावरण को भक्तिमय बनाया। पूजा के अंत में लाभार्थी महावीर दक, कोमल गदिया व स्व. सुन्दर लाल भानावत परिवार की ओर से उपस्थित धर्मप्रेमी समाजजनों को प्रभावना वितरित की गई। इन्द्र मल महात्मा व उदय सिंह महेता ने स्नात्र पूजा पढाई । स्नात्र पूजा के लाभार्थियों ने मंत्र, गाथा, त्रोटक, वस्तुछन्द के उच्चारण के साथ परमात्मा की अष्ट पूजा व नवअंग पूजा कर आरती की । अष्ट पूजा के तहत जल, चंदन, पुष्प, धूप, दीप, अक्षत, नैवेद्य, एवं फल पूजा कर परमात्मा को अर्पित किये गये।
कोषाध्यक्ष भरत जारोली ने अपनी सेवाएं देते हुए सभी व्यवस्थाओं का संचालन कर आगन्तुक सहधर्मियों का स्वागत किया। मंत्री दिलीप बाबेल ने धर्म प्रेमी बंधुओं – बहनों का आभार व्यक्त किया। रविवार की सांयकाल परमात्मा की आरती में पुरूषों सहित महिला शक्ति ने बढ़ चढ़कर कर भाग लेते भजन संध्या कर धर्म लाभ लिया। मंगलवार को संवत्सरी महापर्व के मोके पर दोपहर 12.05 दोपहर से नवपद जी की महापूजा का आयोजन किया जाएगा। जानकारी मंदिर मंडल कोषाध्यक्ष भरत जारोली ने दी।