Download App from

Follow us on

भेरव रथ यात्रा मैं उमड़ा जन सैलाब झूम कर नाचे भक्त (पूरे नगर की आस्था का केंद्र है)


दर्शन न्यूज़ बड़ीसादड़ी रिपोर्टर प्रवीण मेहता डूंगला
पर्वराज पर्युषण एवं जागरण छठ के उपलक्ष्य में करने वाले भेरुनाथ कराने वाले भेरुनाथ द्वारा आयोजित दस दिवसीय भेरव भक्ति महोत्सव के अंतर्गत गुरुवार को विशाल भव्य भेरव रथ यात्रा (रेवाण) जैन मंदिर प्रांगण से दोपहर 1.15 बजे से निकाली गई। जिसमे श्रद्धा एवं भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा। रेवाण को भक्त अपने हाथों में उठा कर नंगे पाँव चल कर अपनी भक्ति ओर शक्ति का बखान कर रहे थे शोभायात्रा में आगे आगे डीजे की धुन गरज रही थी। सजे धजे घोड़ो पर नन्हे मुन्ने धर्म पताका लेकर बैठे थे। तो पीछे बेंड बाजो की स्वर लहरियों में भेरूजी के भजन कानो में भक्ति रस गोल रहे थे। छोटे छोटे बाल गोपाल रंगबिरंगी ड्रेस पहने हवा में ध्वज फहराते हुए मुस्कुराहट बिखेर रहे थे।
उनके पीछे 11 ढोल पर युवा भेरू जी के गीत पर नाच रहे थे युवाओं में भैरव रथ यात्रा का जोश देखते ही बन रहा था एवं श्रावक वर्ग जयकारो से वातावरण को गुंजाये मान करते हुए पूरे जोश के साथ चल रहे थे।
उनके पीछे युवतियां भी जयकारे लगाते हुए चल रही थी श्राविकाएं चुंदडी पहने एक साथ भेरूजी के मंगल गीत गाते हुए वातावरण को महकाते हुए चल रही थी । भेरव रथ यात्रा जैन मंदिर से , रावला चोक सदर-बाजार, ब्रम्हमपुरी, शोभनाथ बाजार घण्टाघर चोराया, झाला मन्ना सर्कल, नीमच रोड होते हुए चमत्कारी मेहताओ के भेरूजी प्रागण में पहुंची मेहताओ के भेरूजी का विशेष श्रगार किया गया एवं 108 दीपक से महाआरती की गई। सभी भक्तों ने भेरूजी के जयकारे लगा कर अपनी हाजरी भेरू के दरबार मे लगाई एवं सभी को प्रसाद एवं प्रभावना वितरित की गई । कार्यक्रम।शोभायात्रा में दिलीप मेहता बालकिशन सोनी हेमंत कुमार ,नमन मेहता परिवार की ओर से सभी को आइसक्रीम एवं प्रभावना वितरित की गई। भैरव रथ यात्रा की सुंदर व्यवस्था युवाओं की मेहनत बया कर रही थी ।भेरव रथ यात्रा प्रारम्भ होते ही भक्तो की भक्ति पूरे जोश ओर आस्था के साथ पूरा नगर भ्रमण किया ओर भेरूजी के जयकारो के साथ झूम कर नाचे भक्त पार्षद धनपाल मेहता ने बताया कि मेहताओ के भेरुजी के श्रद्धालु नगर एवं देश-विदेश में भी काफी है एवं नगर में आस्था का केंद्र हैनगर मे आस्था का केंद्र है)
बड़ी सादड़ी पर्वराज पर्युषण एवं जागरण छठ के उपलक्ष्य में करने वाले भेरुनाथ कराने वाले भेरुनाथ द्वारा आयोजित दस दिवसीय भेरव भक्ति महोत्सव के अंतर्गत गुरुवार को विशाल भव्य भेरव रथ यात्रा (रेवाण) जैन मंदिर प्रांगण से दोपहर 1.15 बजे से निकाली गई। जिसमे श्रद्धा एवं भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा। रेवाण को भक्त अपने हाथों में उठा कर नंगे पाँव चल कर अपनी भक्ति ओर शक्ति का बखान कर रहे थे शोभायात्रा में आगे आगे डीजे की धुन गरज रही थी। सजे धजे घोड़ो पर नन्हे मुन्ने धर्म पताका लेकर बैठे थे। तो पीछे बेंड बाजो की स्वर लहरियों में भेरूजी के भजन कानो में भक्ति रस गोल रहे थे। छोटे छोटे बाल गोपाल रंगबिरंगी ड्रेस पहने हवा में ध्वज फहराते हुए मुस्कुराहट बिखेर रहे थे। उनके पीछे 11 ढोल पर युवा भेरू जी के गीत पर नाच रहे थे युवाओं में भैरव रथ यात्रा का जोश देखते ही बन रहा था एवं श्रावक वर्ग जयकारो से वातावरण को गुंजाये मान करते हुए पूरे जोश के साथ चल रहे थे।उनके पीछे युवतियां भी जयकारे लगाते हुए चल रही थी श्राविकाएं चुंदडी पहने एक साथ भेरूजी के मंगल गीत गाते हुए वातावरण को महकाते हुए चल रही थी । भेरव रथ यात्रा जैन मंदिर से , रावला चोक सदर-बाजार, ब्रम्हमपुरी, शोभनाथ बाजार घण्टाघर चोराया, झाला मन्ना सर्कल, नीमच रोड होते हुए चमत्कारी मेहताओ के भेरूजी प्रागण में पहुंची मेहताओ के भेरूजी का विशेष श्रगार किया गया एवं 108 दीपक से महाआरती की गई। सभी भक्तों ने भेरूजी के जयकारे लगा कर अपनी हाजरी भेरू के दरबार मे लगाई एवं सभी को प्रसाद एवं प्रभावना वितरित की गई । कार्यक्रम।शोभायात्रा में दिलीप मेहता बालकिशन सोनी हेमंत कुमार ,नमन मेहता परिवार की ओर से सभी को आइसक्रीम एवं प्रभावना वितरित की गई। भैरव रथ यात्रा की सुंदर व्यवस्था युवाओं की मेहनत बया कर रही थी ।भेरव रथ यात्रा प्रारम्भ होते ही भक्तो की भक्ति पूरे जोश ओर आस्था के साथ पूरा नगर भ्रमण किया ओर भेरूजी के जयकारो के साथ झूम कर नाचे भक्त पार्षद धनपाल मेहता ने बताया कि मेहताओ के भेरुजी के श्रद्धालु नगर एवं देश-विदेश में भी काफी है एवं नगर में आस्था का केंद्र है

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल