Download App from

Follow us on

डूंगला चिकित्सा विभाग की खण्ड स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन, खण्ड कार्यालय सभागार में हुआ आयोजित


डूंगला दर्शन न्यूज़ रिपोर्टर प्रवीण मेहता
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग डूंगला की खण्ड स्तरिय बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें जिला स्तरिय अधिकारीयों विभीन्न गतिविधीयों का रिव्यु किया। डिप्टी सीएमएचओ डा. जोगेश भारद्वाज ने एएनसी टीकाकरण परिवार कल्याण तथा साख्यिकी अधिकारी राजेन्द्र खटीक एवं जिला डेटा प्रबन्धक खुशवन्त कुमार हिन्डोनिया ने मौसमी बिमारीयों “हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी ” कार्यक्रम समीक्षा एन्टीलार्वा एक्टीवीटी, एनसीडी आइएचआइपी आदि कार्यकम की विस्तार से चर्चा की। खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पंकज कीर ने कम प्रगति वाले संस्थान को प्रगति सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नर्सिंग ऑफिसर कैलाश बारबर ने मिसिंग टिकाकरण एवं एएनएम पीसीटीएस एप की जानकारी दी। बैठक में डा. यतिन्द्र बुडानिया डा. रोहित घासल डा. रोहिताश्व मीना डा. सतीशशर्मा सुपरवाईजर ललितशर्मा गणपत मीणा ब्रजेश दायमा उमेश गाडरी गोपाल मराठा एवं खंड की सभी कोरियोग्राफी जीएनएम सी आदर्श एलएचवी आप ऑपरेटर आदि मोजुद रहे ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल